PhonePe Se Daily 500-1000 Rupee Kamaye: फ़ोन पे से Daily कमाए 500 से 1000 रुपये तक पैसे कमाने का आसान तरीका जानें आप भी घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते
अब आप भी घर बैठे रुपए कमा सकते हैं हम आपके लिए बहुत ही बढ़िया स्कीम लाए हैं जिनको फोन चलाने की लत है तो अपने को खुशनसीब मांगे क्योंकि अब फोन पर लाया है दिल्ली के 500 से 1000 रुपए कमाने का नया तरीका जो PhonePe चलता है अब बन सकता है करोड़पति
फोन पर ने एक स्कीम निकाली है कि जो फोन पर उसे करता है वह 500 से 1000 रुपए डेली के काम सकता है बस कुछ बातों को फॉलो करना है आज हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment App) के लिए किसी न किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है जिसमे हाल ही में पुरे भारत में फ़ोन पे का क्रेज सबसे ज्यादा है
Phone Pe Earning Idea
जैसा की आप सब जानते है की भारत भी अब डिजिटल इंडिया के दौर में चल रहा है जिसके चलते अब हर व्यक्ति यूपीआई की मदद से ऑनलाइन लेन-देन ज्यादा करने लग गया है आज हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment App) के लिए किसी न किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है जिसमे हाल ही में पुरे भारत में फ़ोन पे का क्रेज सबसे ज्यादा है जिसका उपयोग भारत में करोड़ो की आबादी से करते है, लेकिन क्या आप जानते है की इस फ़ोन पे ऐप (PhonePe App) से आप फ्री टाइम में पैसा भी कमा सकते है
PhonePe Se Daily 500-1000 Rupee Kamaye
फोन पे से पैसे तभी कमा सकते है जब आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी हो। या आपको इसका यूज करना आता हो। PhonePe एक डिजिटल भुगतान एप्लिकेशन है जो 11 से अधिक भाषाओं का समर्थन करता है। UPI पर निर्मित पहले भुगतान एप्लिकेशनों में से एक है PhonePe द्वारा कई कार्य घर बैठे किए जा सकते है
Read Also: बिना परीक्षा के नौकरी मिलेगी, जन सेवा केंद्र में 10वीं पास निकली भर्ती आवेदन यहां से करें
जिसमे से पैसे प्राप्त करना और भेजना, खाता शेष राशि की जांच करना, सोना खरीदना, POS भुगतान करना और बहुत कुछ शामिल हैं। साथ ही, सिम कार्ड रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच भुगतान, गैस भुगतान सहित कई तरह के रिचार्ज आसानी से किए जा सकते हैं।
Phone Pay Se पैसे कैसे कमाएं
Phonepe से आप कैशबैक के जरिए पैसे कमा सकते है जिसमें मोबाइल रिचार्ज से लेकर मनी ट्रांसफर करने, बिल पेंमेंट करने पर ₹10 से ₹50 तक कैशबैक मिलता है साथ Phonepe को रेफर करके ₹200 प्रति रेफरल कमीशन कमा सकते है। आप कई तरीके से इस ऐप से पैसे कमा सकते है
जैसे Phone Pay App को से Refer करके, First UPI Transaction, Cashback द्वारा, Mobile Recharge, बिजली का Bill Payment, टिकट बुक करके, DTH का Recharge, Credit Card का Payment, Money Transfer, Gold ख़रीद कर आदि से आप केसबैक के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जिससे आप लॉखो रूपये नही कमा सकते है बस अपने जरूरी पेमेंट करके कुछ कैशबैक कमा सकते है।
मोबाइल से पैसा कैसे कमाए आसान तरीके हिंदी में
आपको अभी बताया कि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे आसान तरीके हैं जो निम्न प्रकार से हैं-
मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके | रोजाना की कमाई |
---|---|
Meesho Reselling | Rs. 500-1000 |
WinZO Mobile | Rs. 1000+ |
Make Money Apps | Rs. 100 -400+ |
Upstox Trading | Rs. 1000–3000+ |
Affiliate Marketing | Rs. 2000+ |
YSense Online | Rs. 50- 400+ |
Gamezy | Rs. 100-600+ |
Drop Shipping | Rs. 1000+ |
Freelancing Business | Rs. 1000-2000+ |
YouTube Channel | Rs. 1000+ |
Instagram App | Rs. 1500+ |
Facebook Groups | Rs. 2000+ |
URL Shortener | Rs. 200-600+ |
Telegram | Rs. 800+ |
MPL गेम | Rs. 1000+ |
Dream11 | Rs. 300-1000+ |
RojDhan | Rs. 50-250+ |
Google Pay | Rs. 600+ |
Amazon Pay | Rs. 1000+ |
Online Photo Sell | Rs. 500+ |
Proof Reading | Rs. 600+ |
नोट: आपको इससे भी ज्यादा मोबाइल से पैसे कमाने वाले तरीके मिल जाएंगे
PhonePe App 100 रुपये रेफरेंस के लिए दिए जाएंगे
आगर आप भी फोन पे से पैसे कमाना चाहते है तो आप किसी को PhonePe पर रेफर करते हैं, तो आपके द्वारा रेफर किए गए व्यक्ति को 100 रुपये का कैशबैक मिलता है। आपको यह कैशबैक तभी उपलब्ध है जब पहली बार UPI के माध्यम से अपने बैंक खाते को PhonePe पर अपने खाते में संदर्भित करता है। आप अपने दोस्तो को इसे रेफर कर कमा सकते है हजारों रुपए । अब किसी भी PhonePe ऐप यूजर को 200 रुपये या अधिक भेजें। ऐसा करने पर आपको 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।