खाते में नहीं पहुंचे पीएम किसान योजना के 2000 रूपये? यहां करें संपर्क

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2019 को किसानों के हित के लिए उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले से PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमांत किसानों के खातों में हर साल 6000 रूपये की राशि तीन किस्तों में डाली जाएगी।

वर्ष 2019 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कुल 18 किस्तें किसानो के खातों में भेजी जा चुकी है। अभी हाल ही में 25 फरवरी 2025 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बिहार के भागलपुर में PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) की 19 वीं क़िस्त जारी कर दी गयी है। 19 वीं क़िस्त में मोदी सरकार लगभग 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानो के खातों में 2000 रूपये की राशि 25 फरवरी 2025 को डाल दी है। 19 वीं क़िस्त के रूप में 9.8 करोड़ किसानो के खातों में लगभग 22 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित की गयी हैं।

PM Kisan की 19 वीं क़िस्त नहीं आने पर कहाँ संपर्क करें-

किसान साथियों अभी हाल ही में 25 फरवरी 2025 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बिहार के भागलपुर में PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) की 19 वीं क़िस्त जारी कर दी गयी है। जिन किसान भाइयों के खाते में 2000 रूपये की क़िस्त नहीं पहुंची है। वे निम्नलिखित संपर्क सूत्रों के द्धारा सम्पर्क कर सकते है।

  1. 2000 रूपये की क़िस्त खाते में नहीं पहुंचने पर आप प्रधानमंत्री किसान योजना की ऑफिसियल ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते है। इस योजना की ऑफिसियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है। या
  2. 2000 रूपये की क़िस्त खाते में नहीं पहुंचने पर आप प्रधानमंत्री किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। इस योजना की ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 है।
See also  ऊंझा मंडी भाव (Unjha Mandi Bhav): जीरा, इसबगोल, सौंफ के आज के भाव

PM Kisan की 19 वीं क़िस्त जारी, खाते में पैसे आये या नहीं ऐसे करें चेक –

PM Kisan की 19 वीं क़िस्त जारी होने के बाद आपके खातों में 2000 रूपये की राशि आयी है या नहीं। इसको आप चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का प्रयोग करके पता कर सकते है –

1. सबसे पहले आपको PM Kisan की Official Website पर जाना हैं।

2. अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा, इसमें आपको यह पर “Beneficiary List” के विकल्प पर TAP करना हैं।

3. अब आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा, यहाँ पर आपको अपना State(राज्य), District(जिला), Sub-District(उप-जिला) और Block(ब्लॉक) का चयन करना हैं।

4. Block(ब्लॉक) का चयन करने के बाद आपको अपने Village(गाँव) का चयन करना है, और अब आपको “Get Report” के Option पर TAP करना है।

5. अब आपके सामने आपके Village(गाँव) के List खुल जाएगी, इसमें आप आपने नाम देख सकते है।

Aadhar Card (आधार कार्ड) से कैसे पता करें –

यदि आप PM Kisan की 19 वीं क़िस्त जारी होने के बाद आपके खातों में 2000 रूपये की राशि आयी है या नहीं। इसको आप Aadhaar Card (आधार कार्ड) के द्वारा चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का प्रयोग करके पता कर सकते है –

1. सबसे पहले आपको PM Kisan की Official Website पर जाना हैं।

2. अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा, इसमें आपको यह पर “Know Your Status” के विकल्प पर TAP करना हैं।

3. अब आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा, यहाँ पर आपको अपना Registration Number डालकर Get OTP के Option पर TAP करें।

See also  रामगंज मंडी भाव (Ramganj Mandi Bhav): धनिया, मक्का, सरसों, सोयाबीन के आज के ताजा भाव

4. यदि आप अपना Registration No. भूल गए है तो आप “know Your Registration No.” के ऑप्शन पर TAP करें।

5. अब आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा, यह पर आप अपना Mobile number या Aadhar Number डालकर Captcha भरें तथा Get Mobile OTP के Option पर TAP करें।

6. अब आप अपने Mobile पर प्राप्त हुआ OTP डालकर उसको सत्यापित करें, अब आपके पास Mobile पर आपका Registration No. प्राप्त हो जायेगा।

7. अब आपको Back के Option पर TAP करना है, और Mobile पर Registration No. दर्ज कर, Captcha भर कर Get OTP के Option पर TAP करें।

8. अब आप अपने Mobile पर प्राप्त हुआ OTP डालकर उसको सत्यापित करें।

9. OTP सत्यापित करने के बाद आपको PM Kisaan की 19 वीं क़िस्त का Data आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

PM Kisan Yojana (प्रधानमंत्री किसान योजना) के आवेदन में गलती का सुधार कैसे करें-

किसान साथियों यदि आपने PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती या कोई त्रुटि हो गयी हो तो इसकी वजह से आपके खाते में आने वाली 2000 रूपये की राशि अटक सकती है। अपने द्धारा इस योजना में भरे गए आवेदन पत्र में कोई गलती है या नहीं। इसकी जानकारी आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है। आप निम्नलिखित चरणों की मदद से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है-

1. सबसे पहले आपको PM Kisan की Official Website पर जाना हैं।

See also  दौसा मंडी भाव (Dausa Mandi Bhav): बाजरा, चना, सरसों के आज के भाव

2. अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा, इसमें आपको यह पर “Know Your Status” के विकल्प पर TAP करना हैं।

3. अब आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा, यहाँ पर आपको अपना Registration Number डालकर Get OTP के Option पर TAP करें।

4. यदि आप अपना Registration No. भूल गए है तो आप “know Your Registration No.” के ऑप्शन पर TAP करें।

5. अब आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा, यह पर आप अपना Mobile number या Aadhar Number डालकर Captcha भरें तथा Get Mobile OTP के Option पर TAP करें।

6. अब आप अपने Mobile पर प्राप्त हुआ OTP डालकर उसको सत्यापित करें, अब आपके पास Mobile पर आपका Registration No. प्राप्त हो जायेगा।

7. अब आपको Back के Option पर TAP करना है, और Mobile पर Registration No. दर्ज कर, Captcha भर कर Get OTP के Option पर TAP करें।

8. अब आप अपने Mobile पर प्राप्त हुआ OTP डालकर उसको सत्यापित करें।

9. OTP सत्यापित करने के बाद आपको PM Kisaan की 19 वीं क़िस्त का Data आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

10. अब आप अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती को सही कर सकते है या अपडेट कर सकते है।

PM Kisan की सभी किस्तों की जानकारी –

जारी की गयी किस्तों की संख्या जारी की जाने वाली दिनाँक
पहली क़िस्त 24 फ़रवरी 2019
दूसरी क़िस्त 02 मई 2019
तीसरी क़िस्त 01 नवम्बर 2019
चौथी क़िस्त 04 अप्रैल 2020
पाँचवी क़िस्त 25 जून 2020
छठी क़िस्त 09 अगस्त 2020
सातवीं क़िस्त 25 दिसंबर 2020
आठवीं क़िस्त 14 मई 2021
नौवीं क़िस्त 10 अगस्त 2021
दसवीं क़िस्त 01 जनवरी 2022
ग्यारहवीं क़िस्त 01 जून 2022
बाहरवीं क़िस्त 17 अक्टूबर 2022
तेहरवीं क़िस्त 27 फ़रवरी 2023
चौदहवीं क़िस्त 27 जुलाई 2023
पंद्रहवीं क़िस्त 15 नवम्बर 2023
सोलहवीं क़िस्त 28 फ़रवरी 2024
सत्रहवीं क़िस्त 18 जून 2024
अठारवीं क़िस्त 05 अक्टूबर 2024
उन्नीसवीं क़िस्त 25 फ़रवरी 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now