PTET 2025 : आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स बंद

राजस्थान के विभिन्न बीएड कॉलेजों में संचालित चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में इस साल दाखिला नहीं होगा।

नए सत्र 2025-26 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी- बीएड को बंद करने का निर्णय कर लिया गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली के सदस्य सचिव केसांग वाई शेरपा द्वारा पिछले साल 30 जनवरी 2024 को जारी परिपत्र के अनुसार देश के सभी चार वर्षीय बीए- बीएड और बीएससी- बीएड पाठ्यक्रम को सत्र 2025-26 से बंद करने का निर्णय इस शर्त पर किया गया है कि मौजूदा पाठ्यक्रम को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में परिवर्तित किया जाएगा। जिसमे बीकॉम बीएड सहित अनेक कोर्स संचालित होंगे।

गत सत्र में पीटीईटी ने भी यही कहा था कि सत्र 2024-25 का चार वर्षीय पाठ्यक्रम मे यह प्रवेश का यह अंतिम अवसर हैं। बावजूद इसके 4 मार्च 2025 को नोडल एजेंसी वर्द्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय कोटा ने पीटीईटी 2025 के तहत दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के साथ चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी- बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश का विज्ञापन जारी कर दिया। राज्य सरकार के निर्देश के बाद नोडल एजेंसी ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चस्पा

नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा की पीटीईटी- 2025 की वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य संबंधित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा जाएगा।

पीटीईटी के आवेदन 7 अप्रैल तक

पीटीईटी- 2025 के ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू कर दिए हैं। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी।

See also  Recruitment of cooks and housekeepers in DU hostels; Opportunity for 12th pass to graduates, age limit is 45 years | सरकारी नौकरी: डीयू के हॉस्टल में कुक, हाउसकीपर की भर्ती; 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, एज लिमिट 45 साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now