PTET Fee Refund 2024-25: बीएड कॉलेजों में प्रवेश से वंचित राज्य के 7 हजार अभ्यर्थियों को फीस वापसी का अंतिम मौका दिया गया है। पीटीईटी- 2024 परीक्षा में काउंसलिंग के बाद जिन पात्र अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुल्क 5 हजार रुपए और 22 हजार रुपए महाविद्यालय शुल्क जमा किया था एवं उन्हें महाविद्यालय आवंटित नहीं हुआ है या उन्होंने प्रवेश नहीं लिया है। ऐसे अभ्यर्थियों को फीस रिफंड के लिए 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने फीस रिफंड के पूर्व में दिए गए दो चरणों में आवेदन नहीं किया है। नोडल एजेंसी ने ऐसे करीब 7 हजार अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया है। राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक किए जाएंगे।
अभ्यर्थी पीटीईटी- 2024 फीस रिफंड के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ptetvmou2024.com पर जाकर 17 जनवरी से 10 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद किसी भी प्रकार के रिफंड आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। रिफंड आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पीटीईटी कार्यालय में दूरभाष 6367026526 या मेल Email ptet2024@vmou.ac.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।
67 हजार अभ्यर्थियों को फीस रिफंड
काउंसलिंग शुल्क जमा कराने के बाद भी प्रवेश से वंचित रहे 67 हजार अभ्यर्थियों को अब तक फीस रिफंड की जा चुकी है। शेष रहे 7 हजार अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। छात्रवृत्ति में नोडल एजेंसी ने इन अभ्यर्थियों को फीस रिफंड के लिए अंतिम अवसर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के अभाव में छात्रों को फीस का रिफंड नहीं हो पाएगा।