Rajasthan 5th 8th Board Exam Form: 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025

राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की आठवीं और पांचवी बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो गए हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 17 दिन का समय दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई है।

10वीं के साथ आयोजित की जाएंगी आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

समस्त सरकारी और निजी स्कूलों सहित संस्कृत विद्यालय एवं मदरसों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल के जरिए नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक भर सकेंगे। पांच फरवरी के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं। कि आठवीं और पांचवीं में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों की सूचनाएं स्कूल अभिलेख के मुताबिक भरी जाएं।

निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किए जाने से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा होने की स्थिति में संबंधित जिले की डाइट अथवा ब्लॉक के सीबीईओ कार्यालय में संपर्क किया जा सकेगा। विदित रहे कि आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं बोर्ड के साथ होगी। जबकि पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाएं अप्रैल माह में होने की संभावना है।

See also  Vidyut Vibhag Vacancy: विधुत विभाग भर्ती का 2573 पदों पर 12वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now