राजस्थान सीईटी 12 लेवल एग्जाम के दौरान ओएमआर शीट भरने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है सभी परीक्षार्थी इसी गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम में अपने रोल नंबर भरे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा …
राजस्थान सीईटी 12 लेवल एग्जाम के दौरान ओएमआर शीट भरने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है सभी परीक्षार्थी इसी गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम में अपने रोल नंबर भरे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 12वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा का आयोजन 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है कुल मिलाकर 18,63,082 अभ्यर्थियों ने विभिन्न सरकारी विभागों में 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।
परीक्षा की OMR शीट भरने को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल हैंडल X पर महत्वपूर्ण निर्देश साझा किए हैं अध्यक्ष ने बताया कि OMR शीट भरने के दौरान अभ्यर्थियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अक्सर देखा गया है कि जल्दबाजी में OMR शीट पर रोल नंबर गलत भर दिया जाता है जिससे परीक्षा प्रभावित हो सकती है उन्होंने उदाहरण के साथ समझाया कि यदि OMR शीट में 7 कॉलम दिए गए हैं और अभ्यर्थी का रोल नंबर 6 अंकों का है तो पहले कॉलम में शून्य (0) भरना अनिवार्य है उदाहरण के तौर पर यदि रोल नंबर 608523 है तो इसे OMR शीट पर 0608523 के रूप में भरना होगा इसी तरह अगर रोल नंबर 739102 है तो पहले 7 के कॉलम में गोला भरना होगा और इसके बाद क्रमशः अन्य अंकों के लिए गोले भरे जाएंगे।
Rajasthan CET OMR Guideline Check
इस बार की CET परीक्षा में अभ्यर्थियों को एक और राहत दी गई है क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी इस बार की परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही आगे की भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र माने जाएंगे।
इस बार परीक्षा को लेकर एक और विशेष सुविधा दी गई है जिसमें 12वीं स्तर की CET परीक्षा के अभ्यर्थियों को 5 दिन तक निशुल्क रोडवेज यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।