परीक्षा पास करने के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भूगोल और कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी
राज्य सरकार ने प्रदेश में एक साथ बंपर वैकेंसी निकाली है। प्रदेश में पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए हाई लेवल कॉम्पिटिशन एग्जाम होगा, जितने पदों पर भर्ती होगी, उतनी ही मुश्किल प्रतिस्पर्धा भी होगी। इसके बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी वहीं बन पाएंगे जिन्हें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भूगोल और कम्प्यूटर सहित कई विषयों का ज्ञान होगा।
प्रशासनिक सुधार विभाग के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और अधीनस्थ विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है। इस परीक्षा का जिम्मा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पास है। इसके अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 46 हजार 931 और अनुसूचित क्षेत्र के 5 हजार 522 सहित कुल 52 हजार 453 पदों पर भर्ती होगी।
इस भर्ती में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के 10वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। परीक्षा के सिलेबस को देखते हुए अब चतुर्थ श्रेणी के लिए भी परीक्षा पास करने के लिए जमकर पढ़ाई करनी होगी। ऐसे में इस परीक्षा के माध्यम से पहले की तरह सरकारी नौकरी के सपने देख रहे युवाओं के लिए यह आसान नहीं होगा, क्योंकि दो घंटे की इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से 10वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
कुल 200 अंकों की होने वाली इस परीक्षा में 30 अंक के हिंदी, अंग्रेजी-15 अंक, भूगोल- 10, इतिहास कला व संस्कृति 10, भारतीय संविधान 10, सामान्य विज्ञान 5, सम-सामयिक घटनाएं 10, बेसिक कम्प्यूटर 5 और गणित के 25 अंकों के सवाल अभ्यर्थियों से पूछे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 120 सवाल होंगे और गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
- 52 हजार 453 पदों पर होगी भर्ती
- 18 से 40 साल तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
- 200 अंकों की होगी परीक्षा
- 120 सवालों के देने होंगे जवाब