Big news for the candidates waiting for the release of Rajasthan Driver Recruitment 2025 Notification. Recruitment has been done for the posts of driver in Rajasthan. Rajasthan Vahan Chalak Vacancy 2025 has been done by Rajasthan Staff Selection Board. If you are interested in applying for Rajasthan Driver Bharti Online Form 2025, then before filling the form, check all the important details related to this Rajasthan Driver Recruitment 2025 Online Form Date, Qualification, Eligibility, Age Limit, Salary, Selection Process, Syllabus, Exam Pattern from here.
Rajasthan Driver Bharti 2025 Vahan Chalak Vacancy
राजस्थान चयन बोर्ड ने वाहन चालक सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इस वाहन चालक सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से वाहन चालक/ ड्राइवर के 2756 पदों को भरा जावेगा | RSMSSB ने वाहन चालक सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन से लेकर परीक्षा डेट तक की सम्पूर्ण जानकारी दी है | अगर आप जानना चाहते है की राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है?, फॉर्म कब से कब तक भरे जावेंगे?, चयन कैसे होगा?, सैलरी कितनी मिलेगी?, परीक्षा कब लगेगी इत्यादि. तो आप इस पेज के लास्ट तक राजस्थान वाहन चालक सीधी भर्ती 2025 से जुडी सभी जानकारी देख सकते है |
Rajasthan Driver Recruitment 2025 Form Date, Eligibility
Conducting Body | Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) |
Post Name | Driver |
Notification Release Date | 12 December 2024 |
Advt No | 20/2024 |
Total Post | 2756 |
Vacancy Details | Non TSP Area: 2602 TSP Area: 154 |
Application Form Starts | 21 February 2025 |
Last Date To Apply | 25 March 2025 |
Last Date Fee Payment | 25 March 2025 |
Exam Date | 22 & 23 November 2025 |
Admit Card Release Date | One Week Before Exam |
Application Fee | General, EWS, OBC (Creamy Layer): Rs. 600/- EWS , OBC (Non Creamy Layer): Rs. 400/- SC, ST, PH: Rs. 400/- Correction Charge: Rs. 300/ |
Education Qualification | 10th Pass and Driving License with 3 Years Experience |
Age Limit | Minimum: 18 Year Maximum: 40 Year |
Salary Pay | Pay Matrix Level 5 Pay Scale: Rs. 29200/- To Rs. 92300/- |
Selection ProcessExam preparation books | Computer Based Test (CBT) / Tablet Based Test (TBT) / Offline (OMR) Driving Test Documents Verification Merit List |
Official Website |
Rajasthan Driver Online Form 2025 Last Date
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 12 दिसम्बर को जारी वाहन चालक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राइवर के नॉन शेड्यूल्ड एरिया के 2602 पद एवं शेड्यूल्ड एरिया के 154 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी | इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ड्राईवर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने की लास्ट डेट 28 मार्च 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | आप सभी अभ्यर्थियों के लिए सलाह है की आप लास्ट डेट का इंतजार किये बिना वाहन चालक सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देवे | क्योकि लास्ट डेट निकलने के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जावेगा |
REET Online Form 2024-25 Apply REET Level 1 & 2 Last Date
Rajasthan Driver Recruitment 2025 Qualification, Age Limit
अगर आप जानना चाहते है की राजस्थान ड्राईवर भर्ती के लिए योग्यता व आयु सीमा कया होनी चाहिए तो आपको बतादे की ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए | और इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस एवं 3 वर्ष ड्राइविंग का अनुभव होना आवश्यक है | इसके अलावा अगर राजस्थान ड्राईवर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करे तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025 Online Form
Rajasthan Pashudhan Sahayak Bharti 2025 Online Form Date
Rajasthan Driver Bharti Form Fee 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्राईवर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करवाए है | ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एवं SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा | जिसके बाद अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करेंगे और उसके बाद लॉग इन माध्यम से फॉर्म को पूर्ण करेंगे | अंत में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा |
RSMSSB Jail Prahari Recruitment 2025 Apply For 803 Post
Rajasthan 4th Grade Recruitment 2025 Apply Online
Rajasthan Driver Bharti Salary, Selection Process
राजस्थान ड्राईवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन व मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा | इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के अनुसार 29200 से लेकर 92300 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जायेगा | जो अभ्यर्थी सरकारी ड्राइवर बनना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है | राजस्थान ड्राईवर भर्ती की विस्तृत डिटेल्स के लिए आप नीचे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर फुल डिटेल देख सकते है |