Rajasthan Home Guard Exam Date 2025: राजस्थान होमगार्ड फिजिकल एग्जाम डेट को लेकर जानें नई खबर

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025: राजस्थान सरकार होमगार्ड विभाग (RHG) द्वारा होम गार्ड भर्ती के 3842 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती के लिए 8वीं और 10वीं पास राज्य के लगभग 178978 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया हैं। अब इन्हीं अभ्यर्थियों को होम गार्ड परीक्षा तिथियों के जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।

अब यही अभ्यर्थी होमगार्ड फिजिकल टेस्ट की तारीखों के घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि होमगार्ड भर्ती बिना लिखित परीक्षा के आयोजित की जा रही है। यह एक सीधी भर्ती है जिसके लिए अभ्यर्थियों का चयन केवल फिजिकल एग्जाम के जरिए किया जाएगा। शुरुआत में आवेदन आमंत्रित करने के बाद फिजिकल एग्जाम की तारीखें अप्रैल में निर्धारित की गई थी।

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025

लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते इस परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब Home Guard Physical Date की नई घोषणा फरवरी के दूसरे सफ्ताह तक जारी की जा सकती है। होम गार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के तहत शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), स्किल टेस्ट और वर्बल पर्सनैलिटी टेस्ट सहित विभिन्न चरणों से गुजरना होगा।

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 Highlight

Exam Organization Government of Rajasthan Home Guard Department (RHG)
Name Of Exam Home Guard
No. Of Post 3842
Physical Exam Date Feb 2025
Physical Admit Card 7 Days Before Exam
Job Location Rajasthan
Category Govt Exam Date

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 – राजस्थान होम गार्ड फिजिकल एग्जाम कब है

राज्य के होमगार्ड आधिकारिक विभाग द्वारा होमगार्ड फिजिकल एग्जाम 2025 का आयोजन अप्रैल महीने तक करवाया जा सकता है। इसके लिए फरवरी महीने में एग्जाम नोटिस जारी हो सकता है। उम्मीदवार Home Guard Physical Exam शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पूर्व गृह विभाग के पोर्टल पर जाकर होमगार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Event Dates
Home Guard Exam Date April 2025
Home Guard Physical Admit Card Before 7 Days

Rajasthan Home Guard Exam 2025 Selection Process

राजस्थान होमगार्ड भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, विशेष योग्यता एवं मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कुल 50 अंकों की होगी। जिसमें फिजिकल टेस्ट 25 अंकों का, विशेष योग्यता परीक्षण 20 अंकों का और मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण 5 अंकों का होगा। इन तीनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

  • Physical Exam (PST/PET) (25 Marks)
  • Special Ability Test (20 Marks)
  • Verbal Personality Test (5 Marks)
  • Medical Test
  • Document Verification

Note: – सलेक्शन प्रॉसेस के इन सभी चरणों से केवल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्पेशल एबिलिटी टेस्ट और वर्बल पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए योग्यता प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। अन्य किसी टेस्ट के लिए मार्क्स नहीं दिए जाएंगे, लेकिन एक के बाद एक अगले चरण में जाने के लिए सभी चरणों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यहां पर Rajasthan Home Guard Physical Exam 2025 की सम्पूर्ण विस्तृत जीनियस जानकारी दी गई है।

Read Also – राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम डेट जारी, 3 दिन 6 पारियों में होगी परीक्षा 

Rajasthan Home Guard Physical Exam 2025 Details

PST Details

राजस्थान होमगार्ड शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और सीने का माप लिया जाएगा। इस टेस्ट के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे, यह टेस्ट केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा जिसे अगले चरण में जाने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

1 For Male Candidates

Height 168 सेमी
Chest 81 सेमी (Minimum 5 cm. Chest Expansion is a Must)

2 For Female Candidates

Height 152 सेमी
Weight 47.5 किलोग्राम

PET Details

राजस्थान होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को दौड़, चिन अप एवं शॉटपुट इत्यादि गतिविधियों को पूरा करना होगा, जिसके लिए योग्यता प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम अंक दिए जाएंगे। पुरुषों को 1000 मीटर एवं महिलाओं को 800 मीटर दौड़ अधिकतम और न्यूनतम समय में पूरी करने पर निम्नानुसार अंक दिए जाएंगे।

For Male Candidates 

1. 1000 मीटर दौड़
i) 3 Minutes 30 Seconds 15 अंक
ii) 3 Minute 45 Second 10 अंक
iii) 4 Minutes 5 अंक
iv) More Than 4 Minutes 0 अंक
2 Chin Ups
i) 10 chin ups 10 अंक
ii) 7 chin ups 7 अंक
iii) 5 chin ups 5 अंक
iv) Less than 5 – 0 अंक

For Female Candidates 

1. 800 मीटर दौड़
i) 3 Minutes 30 Seconds 15 अंक
ii) 3 Minutes 50 Seconds 10 अंक
iii) 4 Minutes 10 Seconds 5 अंक
vi) More Than 4 Minutes And 10 Seconds 0 अंक
2 Shot put (4 kg) 
A 16 feet 10 marks
B 15 feet 7 marks
C 14 feet 5 marks
D Less than 14 feet 0 अंक

How to Check Rajasthan Home Guard Exam Date 2025

राजस्थान होमगार्ड एग्जाम डेट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दी गई Rajasthan Home Guard Exam Date Check लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 नए पेज में एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • Step: 3 आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 4 जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपको राजस्थान होमगार्ड एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • Step: 5 एडमिट कार्ड में आप एग्जाम डेट, एग्जाम सेंटर लोकेशन, नाम जन्मतिथि सहित विभिन्न विवरण आसानी से चेक कर सकते हैं।
  • Step: 6 एडमिट कार्ड को लैपटॉप अथवा मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए कॉर्नर में दिए गए डाउनलोड या प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे सेव कर सकते है।

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 Check

Home Guard Physical Date Notice Coming Soon
Home Guard Admit Card Download Coming Soon
Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here

Rajasthan Home Guard Exam Date 2025 – FAQ’s

राजस्थान होम गार्ड भर्ती में सलेक्शन कैसे होगा?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का सलेक्शन 50 अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 मीटर और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर 15 अंकों की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अतिरिक्त चयन प्रक्रिया में गोला फेंक, चिन अप, स्पेशल एबीलीटी टेस्ट और वर्बल पर्सनैलिटी टेस्ट इत्यादि शामिल है।

राजस्थान होम गार्ड फिजिकल एक्जाम 2025 में कब है?

होम गार्ड विभाग द्वारा Rajasthan Home Guard Physical Exam 2025 का आयोजन अप्रैल में किया जा सकता है।

See also  BPSC 70th PT Exam cancelled: बीपीएससी परीक्षा रद्द बापू भवन केंद्र के 12 हजार अभ्यर्थियों को दोबारा देना होगा प्रीलिम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now