Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024: राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड जारी अपना एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024: राजस्थान पशु परिचय भर्ती का एडमिट कार्ड जारी जिन अभ्यर्थियों ने पशु परिचय भर्ती के आवेदन किए थे उनके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं इस परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक किया जाएगा राजस्थान पशु परिचय भर्ती के लिए 5934 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसकी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है

राजस्थान पशु परिचय भर्ती का एडमिट कार्ड 22 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे जारी कर दिया गया हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं RSMSSB Pashu Parichar Admit Card Download करने की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in यहां दी गई है इस पर क्लिक करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024

Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024

Organization Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post Name Animal Attendant (पशु परिचर)
Advertisement No. 2023/ 2710
Total Posts 5934 Posts
Job Location All Rajasthan
Pashu Paricharak Exam Date 01, 02, 03 December 2024
Admit Card Release Date 22 November 2024
RSMSSB Official Website  rsmssb. rajasthan. gov.in

राजस्थान पशु परिचय एडमिट कार्ड कब जारी होंगे

राजस्थान पशु परिचय भर्ती की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड SSO ID और rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं यह भर्ती Non CET के लिए रखी गई है जिन अभ्यर्थियों ने CET नहीं की है वह इस भर्ती की परीक्षा दे सकता है

See also  Vacancy for Trainee Engineer in Power Grid Corporation of India; Age limit 28 years, Salary up to 1 lakh 20 thousand | सरकारी नौकरी: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में ट्रेनी इंजीनियर की वैकेंसी; एज लिमिट 28 वर्ष, सैलरी 1.2 लाख तक

आरएसएमएसएसबी पशु परिचय भर्ती की परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से लेकर 3 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया है जिसके प्रवेश पत्र 22 नवंबर को जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है जिस अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करने आते वह नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एक्जाम पेटर्न)

Parts Questions  Marks
Part-A 105 105
Part-B 45 45
Total 150 150
  1. Exam Type = Objective Type
  2. Questions Type = Multiple
  3. Total Question = 150
  4. Total Marks = 150
  5. Exam Duration = 3 Hours (180 Minutes)
  6. प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है
  7. परीक्षा का मानक स्तर सेकेंडरी का होगा
  8. Negative Marking = Yes (1/4)

राजस्थान पशु परिचय भर्ती के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार “rsmssb एडमिट कार्ड” विकल्प के माध्यम से अपना ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे। घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से पशु परिचारक भर्ती का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।

  • Step:1 सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक के माध्यम से “Recruitment Portal” पर आ जाना है। जिसका होम पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
  • Step:2 अब आपको यहां पर ऊपर की तरह “Get Admit Card” नाम का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • Step:3 “Get Admit Card” पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा जोकि कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
  • Step:4 यहां आपको सभी भर्तियों के परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाई देंगे, आपको “Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024” के सामने लिखा “Get Admit Card” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Step:5 जैसे ही आप “Get Admit Card” के बटन पर क्लिक करेंगे तो फिर से एक नया पेज खुलेगा जोकि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
  • Step:6 अब यहां आपको अपने रोल नंबर, जन्म तिथि एवं कैप्चा भरकर फिर से नीचे दिए गए “Get Admit Card” पर क्लिक कर देना होगा।
  • Step:7 इसके बाद Rajasthan Animal Attendant Admit Card Download करने उसका एक प्रिन्ट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
See also  Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024: श्री तुलसी तांती कार्यक्रम में 9वीं से ग्रेजुएट/डिप्लोमा तक प्रतिवर्ष मिलेगी ₹120000 की छात्रवृत्ति, आवेदन 10 दिसंबर तक

Pashu Paricharak महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now