Rajasthan Pashu Parichark New Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचर भर्ती का नया सिलेबस जारी, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Pashu Parichark New Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचर भर्ती का नया सिलेबस जारी, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Pashu Parichark New Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचर भर्ती का नया सिलेबस जारी कर दिया गया है सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लेकर नीचे दिया गया है

इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन किए थे उनको बता दें इस भर्ती के लिए 17.4 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं जिनको सिलेबस का काफी बेसब्री से इंतजार था उनका इंतजार हुआ खत्म कई अभ्यर्थियों को मिली राहत

Rajasthan Pashu Parichark New Syllabus 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 5934 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक भरे गए थे राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है परीक्षा का आयोजन 15 16 17 और 18 दिसंबर को किया जाएगा।

Rajasthan Pashu Parichark New Syllabus 2024

राजस्थान पशु परीक्षण भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर और 18 दिसंबर को किया जाएगा जो की परीक्षा रविवार से लेकर बुधवार तक आयोजित होगी।

Name Of Organization RSMSSB
Total Number of Vacancies 5934
Advertisement Release Date 06/10/2023
Online Application Form Starting Date 19 January 2024
Exam Date 15, 16, 17 व 18 दिसम्बर [रविवार से बुधवार]
Mode of Application Online
Job Location Rajasthan
Official Website rsmssb. rajasthan. gov.in

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF Exam Pattern । Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 । Rajasthan pashu parichar syllabus 2024 in hindi । पशु परिचारक भर्ती सिलेबस PDF । Rajasthan pashu parichar syllabus 2024 download । Rajasthan pashu parichar syllabus 2024 date । Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF

See also  DU Non-Teaching Vacancy: दिल्ली विश्वविद्यालय नॉन-टीचिंग भर्ती 2024, पूरी जानकारी यहां देखें 137 पदों पर आवेदन शुरू

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पशु परिचर भर्ती में विस्तृत सिलेबस जारी करेगा। पशुपालन विभाग ने इसको मंजूरी दे दी है। विभाग से जैसे ही विस्तृत सिलेबस चयन बोर्ड को प्राप्त होगा। इसको वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे इस भर्ती के 17.64 लाख अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले पशु परिचर भर्ती के भाग अ में बोर्ड ने विस्तृत सिलेबस जारी नहीं किया था। केवल विषय की जानकारी दी गई थी, लेकिन ना तो टॉपिक के बारे में बताया गया था और ना यह बताया गया था कि किस विषय के कितने सवाल होंगे। अभ्यर्थी लगातार विस्तृत सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे थे।

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024

राजस्थान पशुपरिचर भर्ती 2023 के लिए परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम की जानकारी को यहाँ से देखे जिसके आधार पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

पेपर दो भाग में विभाजित किया गया है।

Paper Section Total Questions Max Marks
Part A 105 105
Part B 45 45
Total 150 150

Time Duration: 3 Hours

  • अधिकतम पूर्णाक 150 अंक का रहेगा
  • सही उत्तर के लिए 1 अंक देय होगा
  • गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग के आधार पर काटा जाएगा
  • इस परीक्षा मे 40% अंक लाना अनिवार्य होगा
  • परीक्षा का लेवल सेकन्डेरी स्तर पर रहेगा
  • बहुवैकल्पिक आधार पर प्रश्न होंगे

राजस्थान पशु परिचर पाठ्यक्रम (syllabus)

भाग – (A) (भारांक 70 प्रतिशत)
  • प्रश्नों की संख्या : 105
  • पूर्णांकः 105

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे ‘दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न

See also  Punjab Waqf Board Admit Card 2024 Teaching Exam Date Link
भाग – (B) (भारांक 30 प्रतिशत)
  • प्रश्नों की संख्या : 45
  • पूर्णांकः 45

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF Exam Pattern

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती परीक्षा में सभी प्रशन समान अंको के होंगे और इसके अलावा सभी वस्तुनिठ प्रश्न पूछे जायेगे परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जायेगा इसी के साथ जलधारी भर्ती परीक्षा में 150 अंको के कूल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Final Merit List
  • Medical Exam

राजस्थान पशु परिचय सिलेबस कैसे डॉउनलोड करें

  • सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना है
  • यहां पर आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन के क्षेत्र में जाएंगे
  • फिर आपको Animal Attendant Syllabus 2024 Link पर क्लिक करना होगा
  • नोटिफिकेशन में सबसे नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी मिल जाएगी
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से भी राजस्थान पशु परिचर सिलेबस और एक्जाम पेटर्न 2024 डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं

Rajasthan Pashu Parichark New Syllabus 2024 Link

Pashu Parichark Syllabus PDF Syllabus Download
Rajasthan Pashu Parichar Exam Date 2024 Exam Date 
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट Join Now
Join WhatsApp Group  Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now