Rajasthan Patwari Syllabus 2025 राजस्थान पटवारी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 राजस्थान पटवारी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से डाउनलोड करें: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती में कुल 2020 पद निकाले गए हैं राजस्थान पटवारी भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 रखी गई है राजस्थान पटवारी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनको बता दे सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्टली के नीचे दिया गया है

आज हम आपको इस लेख में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी किए गए पटवारी भर्ती 2025 के नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से संबंधित बात करने वाले हैं राजस्थान पटवारी New सिलेबस जारी जो अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनको बता दे इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं और सिलेबस भी जारी कर दिया गया है इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा राजस्थान पटवारी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से डाउनलोड करें Click Here

Rajasthan Patwari Syllabus 2025

Rajasthan Patwari Syllabus 2025

Recruitment Organization Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of Exam Patwari
No. Of Post 2020
Patwari Last Date 2025 23 March 2025
Patwari Exam Date 2025 10&11 May 2025
Mode Of Exam Online/Offline
Category Patwari Syllabus 2025
Official Website  rssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान पटवारी सिलेबस जारी

राजस्थान पटवारी 2025 परीक्षा के लिए अभी-अभी नया सिलेबस जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीचे देख कंटेंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसमें अलग-अलग सब्जेक्ट वाइज अलग-अलग सिलेबस रखा गया है परीक्षा में गलत उत्तर करने अथवा प्रश्न खाली छोड़ने की स्थिति में 0.33 अंकों नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है। कर्मचारी चयन बोर्ड के नए नियम के मुताबिक ओएमआर शीट में नया पांचवा “E” विकल्प जोड़ दिया गया है

See also  राजस्थान पटवारी भर्ती का 2020 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

 व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

राजस्थान पटवारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं इस भर्ती के आवेदन rssb.rajasthan.gov.in इस वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे जिस अभ्यर्थी को आवेदन नहीं करने आते वह नीचे दिए गए कंटेंट को ध्यानपूर्वक देखें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें Patwari Bharti 2025 के आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 रखे गए हैं

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2025 In Hindi

  • Exam Type: पटवारी परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे
  • Exam Mode: इस बार राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित किया जा सकता है
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा जबकि पांचवा विकल्प भरने के लिए न्यूनतम 10 मिनट से 30 मिनट तक का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है
  • Negative Marking: परीक्षा में गलत उत्तर करने और प्रश्न विकल्प खाली छोड़ने की स्थिति में 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी और 10% से अधिक प्रश्न विकल्प खाली छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा
  • No. Of Questions: परीक्षा में अलग-अलग पांच खंडों में विभिन्न विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • No. Of Marks: पटवारी परीक्षा का आयोजन 300 अंकों के लिए किया जाएगा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है
Subject Approx Weightage No. Of Question Marks
General Science, Polity and Geography of India, History, General Knowledge, Current affairs 25 38 76
Geography, Culture, History, and Polity of Rajasthan 20 30 60
Mental ability and Reasoning, Math 30 45 90
General English & Hindi 15 22 44
Basic Computer Knowledge 10 15 30
Total 100 150 300

Patwari Syllabus PDF Download

राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 के सभी विषयों की यहां टॉपिक अनुसार विस्तृत जानकारी दी गई है यहां दी गई सिलेबस की लिखित जानकारी को आप नीचे दिए गए राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं

See also  BSc 1st 2nd 3rd Year Admit Card 2025 Name & Roll Number Wise Download Link
General Science; History, Polity and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs
  1. विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखवाल
  2. प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वी शताव्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं
  3. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  4. भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  5. समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं

Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

  1. राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  2. राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सुचना आयोग, लोक नीति।सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  3. स्वतंत्रता आंदोलन, जान-जागरणएवं राजनैतिक एकीकरण
  4. लोक कलाऐं, चित्रकलाऐं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
  5. मेले, त्यौहार, लोकसंगीतएवंलोकनृत्य
  6. राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य
  7. राजस्थान के धार्मिक आंदोलनों, संतों एवं लोकदेवताओं
  8. महत्वपूर्ण पार्टनर स्थल
  9. राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

General Hindi

  1. दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद
  2. उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान
  3. समस्त (सामाजिक) पदकी रचना करना, समस्त (सामाजिक) पद का विग्रह करना
  4. शब्दयुग्मो का अर्थ भेद
  5. पर्यायवाची शब्द एवं विलोम शब्दों
  6. शब्द शुद्धि– दिए गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना
  7. वाक्य शुद्धि– वर्तनी सम्वन्धी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण
  8. वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
  9. पारिभाषिक शब्दावली– प्रशासन से सम्वन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द
  10. मुहावरे एवं लोकोत्तिया

General English

  1. Comprehension of unseen passage
  2. Correction of Common errors; correct usage
  3. Synonyms/ Antonyms
  4. Phrases and Idioms
See also  Airforce Bharti 2025 : 12वी पास वालो के लिए एयरफोर्स में निकली नई भर्ती

घर बैठे रोजाना के 500 से 1000 रुपए कैसे कमाए यहां देखें Click Here

Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiency

  1. Making Series/Analogies
  2. Figure Matrix questions, Classification
  3. Alphabet Test
  4. Passage and Conclusion
  5. Blood Relations
  6. Coding-Decoding
  7. Direction sense test
  8. Sitting Arrangement
  9. Input-Output.
  10. Number Ranking and Time Square
  11. Making Judgments
  12. Logical Arrangement of Words
  13. Inserting the Missing Character/ number
  14. Mathematical Operations, average, ratio
  15. Area and Volume
  16. Per cent
  17. Simple and Compound Interest
  18. Unitary Method
  19. Profit & Loss

Basic Computer

  1. Characteristics of Computers,
  2. Computer Organisation, including RAM, ROM, File System Input Devices Computer Software, the relationship between Hardware and Software,
  3. Operating System,
  4. MS-Office (exposure of Word, Excel/spreadsheet, PowerPoint)

Patwari Recruitment 2025 Selection Process

  • Written Examination
  • Typing Test
  • Document Verification
  • Final Merit List

How To Download Rajasthan Patwari Syllabus 2025

अगर आप लोग भी राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस सिलेबस को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे समझा दी है और सिलेबस को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दे दिया गया है

  • सबसे पहले आपको अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर जाने के बाद लेफ्ट साइड में “Candidate Corner” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको “Rajasthan Patwari Syllabus 2025 Download“ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • वहां पर आपको पटवारी एक्जाम सिलेबस 2025 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप लोग उसे पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी
  • उस पीडीएफ फाइल को आप लोग खोलकर नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से संबंधित जानकारी देख सकते हैं

Important Links

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 Download ?

राजस्थान पटवारी का सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है

Patwari New Syllabus 2025 PDF ?

पटवारी का सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now