राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी

राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती 2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्ट आज 3 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह अपने जिले के अनुसार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable CBT Result

कॉन्स्टेबल भर्ती – 2023 हेतु विज्ञापित 3578 पदों की भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता / मापतौल ( PET / PST ) परीक्षा दिनांक 28.12.2023 से 30.12.2023 तक आयोजित की गई, जिसमें सफल रहे कॉन्स्टेबल सामान्य / दूरसंचार/चालक/घुडसवार/ श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की दिनांक 13.06.2024 से 14.06.2024 तक आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे अभ्यर्थियों की सूचियाँ विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है।

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे कॉन्स्टेबल चालक / घुडसवार/श्वानदल पद अभ्यर्थियों एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) शीघ्र ही रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई जायेगी। जिसके ऑनलाईन प्रवेश पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे। दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के आयोजन उपरान्त विज्ञापित पदों

(कॉन्स्टेबल सामान्य / दूरसंचार/चालक/घुडसवार / श्वानदल / बैण्ड) के विरूद्ध पदवार एवं जिला / यूनिटवार चयन की कार्यवाही की जायेगी। पदवार / वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला / यूनिट कार्यालय स्तर पर जारी की जावेगी। चयनोपरान्त कटऑफ मार्क्स एवं भर्ती संबंधी अन्य सूचना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी संबंधित जिला / यूनिट कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है। पुलिस विभाग की वैवसाईट अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा www.police.rajasthan.gov.in को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चैक करते रहें।

Rajasthan Police Constable CBT Result PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now