RAS Prelims Exam Date: आरएएस प्री. के लिए बनाए 55 केंद्र, 16525 अभ्यर्थी पंजीकृत, प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा दो फरवरी को होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल रहित हो, इसके लिए सरकार खुद पूरी निगरानी कर रही है। कुल 733 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में 6 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा प्रदेश में आरपीएससी की ओर से ली जाएगी।

इस सरकार के कार्यकाल की भी पहली आरएएस परीक्षा है। तैयारियों के लिए मंगलवार को कलक्टर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। भीलवाड़ा जिले में कुल 55 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें 32 सरकारी व 23 गैर सरकारी विद्यालय हैं। इनमें कुल 16,525 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा नोडल अधिकारी व एडीएम (शहर) प्रतिभा देवठिया ने बताया कि परीक्षा भीलवाड़ा, माण्डल, शाहपुरा, बनेडा, कोटडी व जहाजपुर उपखण्ड मुख्यालयों पर होगी। परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। इसका विषय सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान है।

RAS Pre Exam Date

कलक्टर ने परीक्षा केंद्र, स्ट्रॉग रूम, संग्रहण केंद्र की सुरक्षा पर चर्चा की स्ट्रॉग रूम के डबल लॉक रूम में संपूर्ण व्यवस्थाएं पुख्ता करने पर जोर दिया। परीक्षा के बाद गोपनीय सामग्री आयोग निर्देशानुसार प्रति पारी उप-समन्वयक के माध्यम से कोषागार में जमा होगी। स्ट्रॉग रूम से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों के परिवहन पर विचार किया गया।

परीक्षा सामग्री सशस्त्र गार्ड के साथ बंद बॉडी के वाहन में प्रति तीन केंद्रों के लिए एक उप समन्वयक की नियुक्ति होगी। कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए पाबंद किया। रोडवेज तथा निजी बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की निर्बाध उपलब्धता के लिए भी निर्देशित किया।

See also  Jeevan Pramaan For Pensioner: मात्र 70 रूपये में बनेगा जीवन प्रमाण पत्र, जानें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now