राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) की ओर से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी किए गए हैं। इससे इन कक्षाओं के करीब 25 लाख विद्यार्थियों को राहत मिली है। यह विद्यार्थी मॉडल पेपर के आधार पर तैयारी कर सकेंगे। साथ ही शिक्षक भी इसके आधार पर तैयारी करा सकेंगे।
अब तक मॉडल पेपर जारी नहीं होने से विद्यार्थियों और शिक्षकों को ना तो पेपर के पैटर्न का पता चल पा रहा था और ना ही विद्यार्थियों की तैयारी हो पा रही थी। दैनिक भास्कर ने 16 जनवरी के अंक में आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न जारी नहीं, 25 लाख विद्यार्थियों की तैयारी प्रभावित शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
इसके बाद आरएससीईआरटी और पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने मॉडल पेपर जारी कर दिया। इस मामले में पहले विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे थे, क्योंकि इनके पास मॉडल पेपर तैयार पड़े थे, लेकिन जारी नहीं कर रहे थे।