RBSE 5th 8th Exam Form Date: 5वीं-8वीं परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म इसी माह से भरे जाएंगे

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की और से राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5वीं व 8वीं के हिंदी, गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन, संस्कृत, उर्दू सहित सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। इस महीने में ही ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। 5वीं कक्षा में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू के पेपर में कुल 22 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पर्यावरण अध्ययन में प्रश्न 23 होंगे। पेपर 80 अंकों के होंगे।

इधर, 8वीं बोर्ड ने हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती और सिंधी विषय के मॉडल पेपर जारी किए हैं। इनमें से हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गुजराती और सिंघी के पेपर में 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन पंजाबी में प्रश्नों की संख्या 39 होगी।

सभी पेपर 80 अंकों के होंगे। समय ढाई घंटे का मिलेगा। प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ढाका ने बताया कि 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इस महीने से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू होने की संभावना है।

See also  MPHC Judicial Translator Admit Card 2024 Check Exam Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now