RBSE 5th 8th News : आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न जारी नहीं, 25 लाख विद्यार्थियों की तैयारी प्रभावित

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने अभी तक 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न जारी नहीं किया है, जबकि दो महीने बाद मार्च या अप्रैल में इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। अभी तक ना तो शिक्षकों को यह पता है कि पेपर किस पैटर्न पर आएगा और ना ही विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर पा रहे हैं।

शिक्षा विभाग हर वर्ष इन दोनों कक्षाओं के मॉडल पेपर जारी करता है। इस मॉडल पेपर से शिक्षकों और विद्यार्थियों को पेपर के पैटर्न का पता चल जाता है कि पेपर में किस तरह के सवाल होंगे और उनके नंबर क्या क्या होंगे। इस मॉडल पेपर के अनुसार फिर बच्चे तैयारी करते हैं। शिक्षक भी इसी आधार पर बच्चों को तैयारी कराते हैं।

शिक्षा विभाग की लापरवाही, बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल में संभावित, विद्यार्थियों और शिक्षकों में असमंजस

5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। इस बार विभाग की दूसरी बड़ी लापरवाही यह भी रही है कि अभी तक आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। जनवरी के आखिरी तक ही परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने के आसार हैं।

शिक्षकों का कहना है कि इससे पहले परीक्षा का मॉडल पेपर जारी कर दिया जाए, ताकि बच्चों की तैयारी कराने में आसानी रहे। इस मामले को लेकर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर नरेंद्र सोनी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

See also  UPPSC Exam Calendar: यूपीपीएससी एक्जाम कलैंडर जारी यहां से चेक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now