राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में पहली बार ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। यदि आपने ड्रेस कोड का पालन नहीं किया है तो आपको परीक्षा से वर्जित भी किया जा सकता है। प्रवेश-पत्र के साथ कोई पहचान-पत्र भी लाना होगा। इसमें स्कूल से मिली आईडी भी मान्य होगी। यूनिफार्म में नहीं आने वाले स्टूडेंट्स वाजिब कारण बताने के बाद ही परीक्षा दे सकेंगे। प्रदेश के सभी डीईओ और शिक्षा विभाग के जॉइंट डायरेक्टरों के साथ बोर्ड प्रशासन की हुई मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए।
माइक्रोऑब्जर्वर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए स्वच्छ छवि के कार्मिकों को ही नियुक्त करने के लिए कहा। साथ ही परीक्षा को सुव्यवस्थित तरीके से करवाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। बता दें कि परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी जहां 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल और 12वीं की 7 अप्रैल तक चलेगी। दोनों परीक्षाओं के लिए जिले में 140 सेंटर बनाए गए हैं। इस बार करीब 45,600 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा हॉल में 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक लगेगा
जानकारी के अनुसार परीक्षा हॉल में 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक लगाया जाएगा। 26 से 50 पर 2, 51 से 75 तक 3 और 76 से 100 तक 4 वीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। किसी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं रहे इसलिए सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस थाने में शिक्षा विभाग की अलमारियों में रखे जाएंगे।
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए हर मूवमेंट की रोज वीडियोग्राफी होगी। प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केंद्र पर लिफाफे खोलने, वितरण करने की जिला स्तर पर उड़नदस्ते रोटेशन से वीडियोग्राफी करेंगे। बोर्ड में कंट्रोल रूम 1 मार्च से 5 अप्रैल तक 24 घंटे खुला रहेगा।
परीक्षा में इन बातों का रखना होगा ध्यान
- परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अपनी-अपनी स्कूल की यूनिफार्म पहनकर ही परीक्षा देने आना होगा। यूनिफार्म में नहीं आने वाले विद्यार्थियों से कारण जाना जाएगा। उचित कारण होने पर परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। परीक्षा से वंचित किसी को नहीं करेंगे।
- परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ कम से कम एक फोटो पहचान-पत्र भी साथ लाना होगा। पहचान-पत्र के तौर पर स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड, आधार कार्ड लाना होगा।
- मूल्यांकन गंभीर कार्य है इसे इसी गंभीरता से पूरा करना होगा ताकि समय पर सही परिणाम जारी हो सके। परीक्षा में समन्वय केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए स्वच्छ छवि के कार्मिकों को ही नियुक्त करने के लिए कहा गया है। किसी भी तरह की अवांछनीय घटनाओं से बचने और विवादित स्थिति न बने इसलिए यह निर्णय लिया गया।
- बोर्ड परीक्षाओं की देशव्यापी प्रतिष्ठा है। परीक्षाओं की पवित्रता और गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी पूरी गंभीरता से काम करना होगा।
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए हर मूवमेंट की रोज वीडियोग्राफी होगी। प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केंद्र पर लिफाफे खोलने, वितरण करने की, जिलास्तरीय उड़नदस्ते भी रोटेशन के आधार पर वीडियोग्राफी करेंगे।
- बोर्ड मुख्यालय पर 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित होगा। यह एक मार्च से 5 अप्रैल तक काम करेगा।