REET Correction: रीट में तीन दिन में 25 हजार अभ्यर्थियों ने कराया संशोधन, परीक्षा 27 फरवरी को

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को होने वाली रीट 2024 (पात्रता परीक्षा) के आवेदन में करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने संशोधन किया है। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए 17 से 19 जनवरी रात 12 बजे तक का ऑनलाइन मौका दिया था।

गौरतलब है कि रीट 2024 के लिए मुख्य आवेदन 15 जनवरी को रात 12 बजे तक आमंत्रित किए गए थे। बोर्ड प्रशासन ने 17 से 19 जनवरी तक ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका भी दिया था जिन्होंने निर्धारित समय में चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया था, लेकिन आवेदन पत्र भरने या सबमिट करके प्रिंट नहीं ले पाए थे। इन सभी को मिलाकर 25 हजार अभ्यर्थियों ने अपना काम किया है।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के मुताबिक अभ्यर्थियों को 200 रुपये संशोधन शुल्क के साथ संशोधन का मौका दिया गया था। राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ओर से उन जिलों के परीक्षा केंद्रों में भी संशोधन का मौका दिया गया था जिन्हें राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है। निरस्त किए गए जिलों के सेंटरों में संशोधन के लिए निशुल्क मौका दिया गया था।

इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे रीट के प्रवेश पत्र

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के मुताबिक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को होगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 फरवरी को जारी किए जाएंगे। यह प्रवेश पत्र बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड होंगे जहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।

See also  MDSU BA Time Table 2024-25 BA 2nd 4th 6th Semester Exam Date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now