रीट रिवाइज रिजल्ट जारी यहां से चेक करें

रीट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिन भी अभ्यर्थियों ने उसे समय भाग लिया था वह सभी अभ्यर्थी अब अपना परिणाम दोबारा चेक कर सकते हैं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक की लेवल द्वितीय के लिए यह परिणाम जारी किया गया है यह भर्ती 2022 के अंदर आयोजित करवाई गई थी।

REET Level 2 Revised Result

उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सामान्य और विषय शिक्षा लेवल द्वितीय कक्षा 6 से 8 तक विषय उर्दू सीधी भर्ती 2022 संशोधित विचरण सूची जारी कर दी गई है बोर्ड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय के अभ्यर्थी जिन्होंने इसमें भाग लिया है सभी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं विशेष रूप से सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यहां पर आपको पदों की संख्या व नीचे रोल नंबर दिए गए हैं जो की गैर अनुसूचित क्षेत्र सामान्य शिक्षा और अनुसूचित क्षेत्र सामान्य शिक्षा दोनों के हैं इसमें सब्जेक्ट वाइज परिणाम की लिस्ट जारी की गई है।

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा एस. बी. सिविल याचिका संख्या 10309 / 2023 रमन सिंह बनाम राज्य व अन्य तथा सम्बद्ध (कनेक्टेड) याचिकाओं में पारित निर्णय दिनांक 05.10.2023 की अनुपालना में रिटो में अंकित विवादित प्रश्नों तथा माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर द्वारा सिविल याचिका संख्या 18657 / 2023 तेजपाल सांखला, याचिका संख्या 11188 / 2023 एकता बगडिया बनाम राज्य पारित निर्णय दिनांक 06.12.2023, याचिका संख्या 18767 / 2023 करिश्मा बनाम राज्य व अन्य एवं सम्बद्ध (कनेक्टेड) याचिकाओं में पारित निर्णय दिनांक 28.11.2023 की अनुपालना में उक्त भर्ती का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार संशोधन उपरांत श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुणा (200%) अभ्यर्थियों के रोल नम्बर एवं कट-ऑफ मार्क्स क्रमशः निम्नानुसार है:-

See also  NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन जारी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू

रीट लेवल 2 रिजल्ट चेक करने के लिए प्रक्रिया

रिटेल लेवल 2 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करना है यहां पर विकसित करने के पश्चात आपको रिजल्ट के क्षेत्र पर एक बार क्लिक कर देना है जैसे यहां पर आप क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके यहां पर तारीख एग्जाम और एग्जाम का नाम सभी चीज दिखाई देगी इसमें सब्जेक्ट वाइज परिणाम आप चेक कर सकते हैं।

REET Level 2 Revised Result Check

रीट लेवल 2 रिवाइज्ड रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now