REET Passing Marks: रीट परीक्षा पासिंग मार्क्स कट ऑफ और फेल होने का डर

REET Passing Marks: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने राजस्थान टीचर पात्रता परीक्षा (REET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी पासींग मार्क्स और पास के क्रितेरियों को जाने के लिए उत्सुक हैं चलिए, नोटिफिकेशन के मुख्य बिंदुए और पासिंग मार्क्स के बींयों को समझेते हैं।

REET Passing Marks

इस लेख में क्या है, जानिए।

नोटिफिकेशन की मुख्य जानकारी

REET लेवल 1 की योग्यता

REET लेवल 1 में एक अभ्यर्थी को कक्षा 1 से 5 की प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य्य किया गया है इसके लिए अभ्यर्थी के पास डी.एल.एड. कोर्स के साथ पास होना चाहिए।

REET लेवल 2 की योग्यता

REET लेवल 2 के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 6 से 8 तक की जूनियर कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य्य किया गया है इसके लिए डीइलेड, बी.एच., बी.एड., और स्पेशल बी.एड. कोर्स का पास होना आवश्यक है।

REET पासिंग मार्क्स

REET में कोई भी अभ्यर्थी पास करने के लिए निन्न क्रितेरियों को पूर्णा करना चाहिए:

  • सामान्य वर्ग: सामान्य वर्ग के क्रितेरियों को 60% अंक लाना आवश्यक है।
  • ओबीसी वर्ग: ओबीसी वर्ग के क्रितेरियों को 55% अंक लाना होगा।
  • एक्स से वांचित क्रितेरिय: एक्स से वांचित क्रितेरियों के लिए 40% अंक पास के लिए चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा तिथि

राजस्थान टीचर पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरू की गई है आवेदन की प्रक्रियाएं 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 के बीच की जा रही हैं एसके लिए अपने जरूरी दृस्तव के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर जाकर कार्यवाह करें।

See also  Central Bank Peon Vacancy: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 8वीं पास चपरासी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now