रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदक अपने आवेदन का स्टेटस देख सकेंगे। इसे देखकर आवेदक पता कर सकेंगे कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है अथवा अस्वीकार। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए एप्लिकेशन स्टेटस का लिंक जारी कर दिया है। इस लिंक पर अभ्यर्थी अपने आवेदन का स्टेटस देख सकेंगे। इसे देखकर उन्हें पता चल सकेगा कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है अथवा अस्वीकार हुआ है।
जिनके आवेदन अस्वीकार हुए हैं, उन्हें उसका कारण बताया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार हुए हैं, उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। जिन आवेदकों के आवेदन अस्वीकार हुए हैं उन्हें प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आवेदनों में फोटो अथवा हस्ताक्षर आदि की खामियां दुरुस्त करने के लिए अवसर प्रदान किया गया था।
एसएमएस और ई-मेल से भी मिलेगी सूचना
रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारियों के अनुसार आवेदन स्वीकार व अस्वीकार होने की सूचना अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज और ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अभ्यर्थी सही जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट देख सकते हैं।