आरपीएससी स्कूल लेक्चरर संस्कृत शिक्षा विभाग परीक्षा की एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट की जानकारी जारी कर दी गई है अभ्यर्थी यह चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा कब और किस शहर में आयोजित की जाएगी आरपीएससी स्कूल लेक्चरर के लिए एग्जाम 17 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसकी परीक्षा जिले की जानकारी 10 नवंबर को जारी कर दी गई है जबकि एडमिट कार्ड 14 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे।
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से 29 फरवरी तक आमंत्रित किए गए थे इस परीक्षा का आयोजन कुल 52 पदों के लिए किया जा रहा है इसमें हिंदी के लिए 17 पद, अंग्रेजी के 11 पद, साहित्य के लिए चार पद, सामान्य व्याकरण के लिए 10 पद, व्याकरण के 7 पद, यजुर्वेद का एक पद, राजनीति विज्ञान का एक पद और इतिहास का भी एक पद रखा गया है आरपीएससी स्कूल लेक्चरर के लिए एग्जाम का आयोजन 17 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक विषय वार किया जाएगा जिसका विस्तृत कार्यक्रम राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर संस्कृत शिक्षा विभाग के अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद से ही एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है आरपीएससी प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा की परीक्षा जिला की जानकारी 10 नवंबर को एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दी गई है जिन अभ्यर्थियों ने आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आवेदन किया है वह अपनी एग्जाम सिटी एसएसओ आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके चेक कर सकते हैं आरपीएससी स्कूल लेक्चरर संस्कृत शिक्षा विभाग के एडमिट कार्ड 14 नवंबर 2024 को आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दिए जाएंगे।
सामान्य जागरूकता और सामान्य अध्ययन के लिए एग्जाम 17 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा हिंदी के लिए परीक्षा 18 नवंबर को सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक और इतिहास के लिए परीक्षा 18 नवंबर को ही दूसरी पारी में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक आयोजित की जाएगी।
राजनीति विज्ञान के लिए परीक्षा 19 नवंबर को प्रथम पारी में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक और अंग्रेजी के लिए एग्जाम 19 नवंबर को दूसरी पारी में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक आयोजित होगा इसी तरह यजुर्वेद के लिए परीक्षा 20 नवंबर को प्रथम पारी में और सामान्य व्याकरण के लिए दूसरी पारी में आयोजित होगी फिर व्याकरण के लिए परीक्षा 21 नवंबर को प्रथम पारी में और दूसरी पारी में साहित्य के लिए परीक्षा होगी अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में अपना एडमिट कार्ड और मूल पहचान पत्र या आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य है अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में फोटो नवीनतम होनी चाहिए जिससे कि अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान आसानी से किया जा सके अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 14 नवंबर से आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाना है और एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है इसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर आरपीएससी स्कूल लेक्चरर संस्कृत डिपार्टमेंट एग्जाम सिटी के लिंक पर क्लिक करना है जिससे अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट चेक कर सकेंगे इसके साथ ही अभ्यर्थी यहीं पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड भी चेक कर सकेंगे।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकेंगे इसके लिए अभ्यर्थियों के पास अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि होना अनिवार्य है।
RPSC School Lecturer Exam City Check
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर संस्कृत शिक्षा विभाग एक्जाम सिटी और एग्जाम डेट यहां से चेक करें: प्रथम लिंक, द्वितीय लिंक