रेलवे की ओर से सहायक लोको पायलट की सीबीटी 1 का परीक्षा परिणाम इसी माह जनवरी में जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सीबीटी 2 की परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षाओं की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा गत वर्ष 25 से 29 नवंबर तक 9 शिफ्ट में कराई गई। थी। इसके बाद 5 दिसंबर को उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी । 10 दिसंबर को ऑब्जेक्शन ट्रैकर बन्द कर दिया गया था। इसके बाद से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारियों के अनुसार अभ्यर्थियों की ओर से उत्तर कुंजी पर की गई आपत्तियों का परीक्षण किया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है। अब परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है। परिणाम जारी करने से पूर्व पुनः रिव्यू किया जा रहा है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सहायक लोको पायलट भर्ती का परीक्षा परिणाम इसी माह जनवरी के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
सीबीटी 2 की तिथियां बाद में होंगी घोषित
रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस भर्ती में अगले चरण में सीबीटी 2 कराई जाएगी। इसकी तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पूरा समय दिया जाएगा। परीक्षा तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। ये भर्ती समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।