फॉर्म भरकर परीक्षा नहीं देने वाले लापरवाह अभ्यर्थियों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। ऐसे अभ्यर्थियों से अब कर्मचारी चयन बोर्ड पेनल्टी वसूलेगा। एक वित्तीय वर्ष में दो बार लगातार अनुपस्थित रहने वाले से 750 रुपए और फिर लगातार दो बार अनुपस्थित रहने वाले से 1500 रुपए पेनल्टी वसूली जाएगी।
यह प्रावधान 1 अप्रेल 2025 से होने वाली भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगा। बोर्ड की पिछली कई परीक्षाओं में फॉर्म भरकर आधे अभ्यर्थी भी परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे। बोर्ड को आवेदकों की संख्या के हिसाब से तैयारी करनी पड़ी थी।
4 परीक्षाएं छोड़ने पर 2250 रु. हो जाएगी पेनल्टी
1 अप्रैल 2025 के बाद जो भी लगातार दो परीक्षा में अनुपस्थित रहेगा, उससे 750 रुपए की पेनल्टी वसूली जाएगी। इसके बाद फिर उसी वित्तीय वर्ष में लगातार 2 बार अनुपस्थित रहा तो उससे 1500 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। यानी 4 परीक्षाओं में अनुपस्थिति पर उसकी पेनल्टी 2250 रुपए हो जाएगी।
माइनर गलती ही सही हो सकेंगी : बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार फॉर्म में शैक्षिक योग्यता को कोई भी कैंडिडेट माइनर करेक्शन जैसे स्पेलिंग मिस्टेक, एक या दो डिजिट ही बदल पाएगा। पूरी डिटेल्स, एनरोलमेंट नंबर या परसेंटेज रिप्लेस नहीं होगी। पूरी डिटेल्स बदलने पर अभ्यर्थी को डिबार किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा की हमारा मकसद है अभ्यर्थी परीक्षा के प्रति गंभीर रहें। इसलिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों पर पेनल्टी लगाने का फैसला लिया गया है। इससे सरकार को 100 करोड़ रुपए बचत होगी। हम छोटी परीक्षाओं को छोड़कर अन्य परीक्षाओं में संभाग स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाएंगे।