RTE Admission 2025-26 @rteportal.mp.gov.in School List

RTE Admission 2025-26 : मध्य प्रदेश में RTE (RIGHT TO EDUCATION) Admission 2025-26 शुरू हो गए हैं। ये आवेदन से शुरू हो गए हैं और RTE Admission 2025 लिए आवेदन की अंतिम तिथि की गई है। RTE कानून के तहत प्रदेश के स्कूलों की 25% सीटों पर गरीब बच्चों को आरक्षण दिया जाता है। यदि आप भी इस कानून के तहत अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल मैं आपको RTE Admission 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। अतः आप इस आर्टिकल से आखरी तक जुड़े रहे।

यदि आप भी इस RTE Admission 2025 लिए आवेदन करने के लिए पर आवेदन कर सकते हैं और RTE Admission 2025 के माध्यम से गरीब परिवारों के बच्चे एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं | इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों के बच्चे इस कानून के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

RTE Admission 2025-26

RTE Admission 2025-26 RTE 2025 admission is a golden opportunity for children from economically weaker sections to receive quality education in private schools. Parents should stay updated with the latest guidelines and ensure timely application submission. For state-specific details, it’s advisable to visit the official education department website and follow the prescribed steps carefully.
By understanding the eligibility, process, and deadlines, parents can secure a bright future for their children through the Right to Education Act.

Name of government body India Education Ministry
RTE admission Form release date 2025
Application Mode online
RTE last date July 2025
RTE admission 2025 who Can apply 1st Class to 8th class
Official website : Rteportal.mp.gov.in

RTE Admission 2025-26 @rteportal.mp.gov.in School List

Post RTE Admission 2025-26
Board RIGHT TO Education (RTE)
RTE Admission 2025-26 Last Date Notify Soon
RTE Admission 2025 Date Soon
Year 2025-2026
Department Madhya Pradesh Education Department
RTE Apply Mode Online
RTE Admission 2025-26 Lottery System

RTE Admission 2025-26 Maharashtra

राइट टू एजुकेशन अधिनियम आरटीआई के तहत भारत सरकार भारत में निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले प्रदान किए जाते हैं। इस अधिनियम के तहत भारत देश में भारत देश के सभी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों में इस राइट टु एजुकेशन अधिनियम के तहत नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। राइट टू एजुकेशन अधिनियम में आरटीई के प्रवेश के लिए पहला चरण 1 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाला है।

See also  Jio 5g Bharat Smartphone: प्रीमियम फीचर्स के साथ जियो का नया 5G भारत स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत ₹4,999 से शुरू

RTE Admission 2025-26

RTE अर्थ है Right To Education यानि शिक्षा का अधिकार इस कानून को भारतीय संविधान के 86वे संशोधन के तहत आर्टिकल 21A के आधार पर 26 मार्च 2011 में पारित किया गया था। यह कानून सभी बच्चे को समान रूप से शिक्षा का अधिकार देता है और सभी को शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस कानून के अंतर्गत सभी प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को आरक्षण दिया जाता है। इसी कानून के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने सभी गरीब व वंचित परिवारों के अभिभावकों से जो भी अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं उनसे आवेदन मांगे हैं।

इस कानून के तहत एडमिशन प्राप्त बच्चे को 6 से 14 वर्ष तक की शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाती है। RTE Admission 2025-26 प्रक्रिया साल में दो बार की जाएगी और इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे गए हैं। इस योजना से सभी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं

Eligibility Criteria RTE Admission 2025

यदि आप RTE Admission 2025 के तहत अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • आवेदन करने वाले को गरीबी रेखा से नीचे या बीपीएल कार्ड धारी होना जरूरी है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य जन तथा
  • निशक्त बच्चे और एचआईवी कैंसर से पीड़ित बच्चे को इस योजना के तहत वरीयता दी जाएगी।
  • महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा वेरीफाइड अनाथ बच्चे इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • एडमिशन लेने वाला बच्चा नर्सरी या फर्स्ट क्लास का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • एडमिशन लेने वाला बच्चा मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • एडमिशन के लिए अभिभावक केवल अपने आसपास के स्कूलों को ही सूचीबद्ध कर सकता है।
  • बच्चे की माता-पिता की आए सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • RTE Admission 2025-26 तहत कोविद महावारी में अपने दोनों माता-पिता या किसी को हो चुके बच्चे भी एडमिशन के पात्र होंगे
See also  आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का 2129 पदों पर नोटिफिकेशन जारी 

Important Documents For RTE 2025 Admission

RTE Admission 2025-26 के तहत एडमिशन के कर रखने वाले अभिभावकों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

  • अभिभावक व बच्चे का आधार कार्ड
  • गरीबी रेखा का बीपीएल राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जाति प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का मतदाता पहचान पत्र।
  • बच्चे की दो पासपोर्ट साइज फोटोस
  • डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया आवासीय प्रमाण पत्र
  • बच्चे का एचआईवी व कैंसर पीड़ित होने की अवस्था में किसी रजिस्टर्ड डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट

RTE 2025 Online Admission

RTE Admission 2025-26 State wise

UP RTE Admission 2025-26
MP RTE Admission 2025-26
Bihar RTE Admission 2025-26
Chhattisgarh RTE Admission 2025-26

RTE Admission 2025 Apply Online

आरटीआई ऐडमिशन 2025-26 में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है

RTE Admission 2025-26 के तहत आवेदन ऑनलाइन मोड में किए जाएंगे यह आवेदन किस तरह किए जाएंगे इसकी सारी प्रक्रिया हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। RTE Admission 2025-26 में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आवेदक को RTE Admission 2025-26 के आधिकारिक वेबसाइट RTE Portal MP ओपन करनी होगी।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको RTE Admission 2025-26 का लिंक दिखाई देगा।
  • इस कॉलम में आपको आवेदन पंजीयन का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपके करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके सामने आवेदन प्रक्रिया का एक कॉलम दिखाई देगा।
  • ओटीपी इंटर करके सत्यापित करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको बच्चे के आधार नंबर का सत्यापन करना होगा।
  • इसी फार्म पर आपको परमिशन के लिए एक चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको बच्चे का 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप ओटीपी द्वारा या फिर बायोमेट्रिक द्वारा बच्चे के आधार कार्ड का सत्यापन कर सकते हैं।
  • सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई
  • इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा और आपके फोन पर ओटीपी आएगा उसे आपको फॉर्म में भरना होगा।
  • आधार कार्ड का सत्यापन पूरा होते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अभी आवेदन में आप बच्चे की सारी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
  • आवेदन भरने के बाद आप इसकी रसीद डाउनलोड करके अपने वार्ड या क्षेत्र के किसी शासकीय स्कूल से सारी जानकारी और मूल दस्तावेज का सत्यापन करवा लें।
See also  Aadhar Supervisor Vacancy: आधार सुपरवाइजर के पदों पर 10वीं पास भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Details RTE Admission 2025-26

RTE Admission 2025 Starting Date State Uttar Pradesh UP Rajasthan Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu. Madhya Pradesh MP, Gujarat Chhattisgarh. RTE Admission 2025-26 Registration Apply online.

Rte Admission 2025-26 Overview

Administration Right to education admission board (RTE)
Academic year 2025
RTE Class admission KG 1 KG 2, Nursery Class 1, Class 2
RTE Admission 2025 starting Registration date RTE admission start June 2025
RTE online Admission registration closing date Soon
RTE Total Private schools 22,385
RTE Admission Lottery result 2025 Soon
RTE First second round admission August 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now