सस्ते में कार खरीदने का आज लास्ट चांस, कल से महंगे हो जायेंगे ये 16 मॉडल

अगर आप अपनी सुख सुविधा के लिए कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है | क्योकि सस्ते में कार खरीदने का आज लास्ट चांस है | उसके बाद मारुति सुजुकी अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में नई बढ़ी हुई दर के साथ कार बेचेगी | हालाँकि मारुति सुजुकी कंपनी ने केवल कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है | बाकि के सभी मॉडलों की कीमत समान ही रहेगी |

मारुति सुजुकी कंपनी देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनीयो में से एक है | और यह इंडिया की सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी है | भारत के कार बाजार में जितना बड़ा कस्टमर बेस मारुति सुजुकी के पास है उतना किसी भी और कंपनी के पास नहीं | अगर आप भी मारुति सुजुकी के फैन हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है | और वो ये है की कंपनी ने बढ़ती लागत को देखते हुए 1 फरवरी 2025 से अपने अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है |

इन 16 मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी ने अपने कुल 16 मॉडलों की गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है | इनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं | कल से ये ये सभी मॉडल नई कीमत में मिलेंगे |

32,500 रुपये तक महेंगी हुई कार

1 फरवरी से मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही है | इनमे ऑल्टो K10 पर 19,500 रुपये, एस-प्रेसो पर 5000 रुपये, सिलेरियो पर 32,500 रुपये, वैगन-आर पर 15,000 रुपये, स्विफ्ट पर 5000 रुपये, डिजायर पर 10,000 रुपये, ब्रेजा पर 20,000 रुपये, अर्टिगा पर 15,000 रुपये, ईको पर 12,000 रुपये, सुपर कैरी पर 10,000 रुपये, बलेनो पर 9,000 रुपये, फ्रॉन्क्स पर 5,500 रुपये, जिम्नी पर 1,500 रुपये, इग्निस पर 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है |

See also  IIT Delhi has released recruitment for English Language Instructor; Age limit is 45 years, salary up to 75 thousand | सरकारी नौकरी: IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती; एज लिमिट 45 साल, सैलरी 75 हजार तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now