School News: किसी भी बच्चे के 80 में से 40 से कम अंक आए तो शिक्षकों का तबादला तय, होगी कार्रवाई

Madan Dilawar News: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने रविवार को नागौर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में यदि किसी भी बच्चे के 80 में से 40 से कम नंबर आए तो बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन शिक्षक फेल हो जाएंगे। ऐसे शिक्षकों को अपने ट्रांसफर के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसे शिक्षकों का तबादला उनकी पदस्थापन के स्थान से कई किलोमीटर दूर किया जाएगा। इसकी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

अर्थात अगर कोई शिक्षक नागौर में है तो उसे श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर में है तो बांसवाड़ा में लगा दिया जाएगा। इससे शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। शिक्षामंत्री के बयान को लेकर प्रदेशभर के शिक्षकों में खलबली मच गई है। हालांकि कोई संगठन सामने आकर मंत्रीजी के बयान का विरोध करने को तैयार नहीं है, लेकिन दबी जुबान में मंत्री के बयान की निंदा हो रही है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का नागौर में बड़ा बयान

‘विद्यार्थी 80 में से 40 नंबर नहीं लाए तो मास्टरसाहब को फेल कर देगी सरकार, परीक्षाओं के पेपर अब होंगे तीन-चार खंडवार में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा तैयार, पेपर आउट व नकल माफिया पर लगेगा अंकुश, बोर्ड रिजल्ट में री- टोटलिंग के बाद अब री-चैकिंग की व्यवस्था होगी लागू, गणित विषय से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू होगी प्रदेश में भर्ती, शिक्षा विभाग में पदोन्नति से रिक्त पद भरे जाएंगे, नई पदों की भर्ती होगी’

See also  Rajasthan Animal Attendant Exam Date: राजस्थान पशु परिचर एग्जाम डेट 2024 जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now