राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के पहले दिन शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 259 स्कूलों का अस्तित्व खत्म कर दिया है। पिछले 10 दिनों में राज्य के 449 स्कूलों को बंद कर पास के स्कूलों में मर्ज किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा के बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से एकीकरण के आदेश जारी किए गए हैं।
200 प्राइमरी-अपर प्राइमरी मर्ज, 11 सीनियर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल बॉयज में समाहित
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शून्य व कम नामांकन तथा एक ही परिसर में अथवा नजदीक संचालित राज्य के 259 स्कूलों को समन्वित करने के आदेश जारी किए हैं। इसे पूर्व 7 जनवरी को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी कर राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक 190 स्कूलों को शून्य नामांकन के चलते पास के स्कूलों में मर्ज करने के आदेश जारी किए थे।
वहीं अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर शून्य नामांकन वाले 200 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को पास के उच्च माध्यमिक स्कूलों में मर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा कम नामांकन वाले 14 उच्च माध्यमिक स्कूलों को अधिक नामांकन वाले उच्च माध्यमिक स्कूलों में समाहित किया है। हैरानी की बात यह है कि मर्ज किए गए इन 14 स्कूलों में 11 गर्ल्स स्कूल है जिन्हें बॉयज स्कूल में मर्ज किया गया है।
जयपुर, पाली, अजमेर, ब्यावर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, उदयपुर के यह सभी स्कूल 12वीं तक के हैं। वहीं प्रारंभिक शिक्षा के 10 ऐसे स्कूल है जो माध्यमिक शिक्षा के परिसर में संचालित हो रहे थे उन्हें उच्च माध्यमिक स्कूलों में मर्ज किया गया है।
बीकानेर के 17 स्कूल हुए बंद, दो गर्ल्स स्कूल शामिल
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी किए गए आदेशों में बीकानेर जिले के 17 स्कूलों को मर्ज किया गया है। इनमें दो उच्च माध्यमिक, तीन उच्च प्राथमिक तथा 12 प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। जिन्हें उच्च माध्यमिक स्कूलों में समायोजित किया गया है।
1. राबाउमावि लक्ष्मी नाथ जी की घाटी राबाउमावि लक्ष्मी नाथ घाटी में मर्ज किया गया।
2. राबाउमावि जसुसर गेट. राउमावि जसुसर गेट में मर्ज
3. राप्रावि राजीव नगर करमीसर – राउमावि करमीसर में मर्ज
4. राप्रावि कन्या बिकमपुर – राउमावि बिकमपुर में मर्ज
5. राप्रावि गोगाडियावाला राउमावि गोगाडियावाला में मर्ज
6. राप्रावि नेयोवाली राउमावि गोगाडियावाला में मर्ज
7. राप्रावि नम्बर 9 फंड बाजार – राउमावि कायमखानी में मर्ज
8. राप्रावि नरसिंह सागर गजनेर रोड – राउमावि प्रताप बस्ती में मर्ज
9. राप्रावि नवल बस्ती अंबेडकर कॉलोनी राउमावि बीएसएफ में
10. राप्रावि वार्ड नंबर 32 कच्ची बस्ती अंबेडकर नगर राउमावि शिवबाड़ी में मर्ज
11. राप्रावि जवाहर नगर राउमावि नत्थूसर गेट में मर्ज
12. राप्रावि मुरलीधर व्यास नगर राउमावि करमीसर में मर्ज
13. राप्रावि सूर्या कॉलोनी – राबाउमावि रावतमाल बोथरा गंगा शहर में मर्ज किया गया।
14. राउप्रावि गिन्नाणी पंवारसर राउमावि गिन्नाणी पंवारसर में मर्ज
15. राप्रावि बांग्ला नगर – राउमावि रेलवे क्रॉसिंग में मर्ज
16. राउप्रावि पाबू पाठशाला – राबाउमावि आर्य समाज में मर्ज
17. राउप्रावि वाल्मीकि बस्ती गंगा शहर राउमावि भीनासर में मर्ज।