Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024: श्री तुलसी तांती कार्यक्रम में 9वीं से ग्रेजुएट/डिप्लोमा तक प्रतिवर्ष मिलेगी ₹120000 की छात्रवृत्ति, आवेदन 10 दिसंबर तक

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024: सुजलॉन समूह की ओर से सुजलॉन समूह के दिवंगत संस्थापक श्री तुलसी तांती की स्मृति में शिक्षा में योगदान के लिए यह छात्रवृत्ति शुरू की गई है। दिवंगत संस्थापक श्री तुलसी तांती जी का जीवन नवाचार और प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रमाण था। इस छात्रवृत्ति योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति 2024 में कक्षा 9 की छात्राएं, बी.ई./बी.टेक. डिग्री और इंजीनियरिंग डिप्लोमा के पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले योग्य छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते है। श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

श्री तुलसी तांती स्कॉलरशिप प्रोग्राम में अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं को हर साल अधिकतम 1 लाख 20000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन कक्षा 1 से लेकर डिग्री डिप्लोमा और कोर्स सर्टिफिकेट स्कॉलरशिप अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Highlight

Scheme Scholarship Suzlon Group
Name Of Scheme Shri Tulsi Tanti Scholarship
Apply Mode Online
Last Date 10 Dec 2024
Benefits Rs.6000- 1,12,000/-
Beneficiary 9th to Degree/Diploma Students
State 9 State
Category Education Scholarship

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Benefits

For 9th Students – श्री तुलसी तांती स्कॉलरशिप के अंतर्गत 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 10वीं कक्षा पूरी होने तक हर साल 6000 रूपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्राएं इस राशि का उपयोग।ट्यूशन फीस, किताबें, स्टेशनरी, यात्रा और लैपटॉप इत्यादि शैक्षणिक खर्चों के लिए कर सकेंगे।

For Graduate Students – स्नातक के लिए एडमिशन लेने वाले योग्य स्टूडेंट्स को स्नातक कोर्स पूरा होने तक हर साल 120000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस धनराशि का उपयोग स्टूडेंट्स शैक्षणिक खर्च के अंतर्गत ट्यूशन फीस, किताबें, स्टेशनरी, यात्रा और लैपटॉप परचेसिंग इत्यादि के लिए कर सकेंगे।

For Diploma Students – डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा होने तक हर साल 60000 रूपये का आर्थिक सहयोग हर साल दिया जाएगा। छात्र इस राशि का उपयोग ट्यूशन फीस देने, किताबें खरीदने, स्टेशनरी खरीदने, यात्रा करने और लैपटॉप खरीदने के लिए कर सकेंगे।

Read Also – निकॉन छात्रवृत्ति कार्यक्रम योजना में 12वीं पास को मिल रहे ₹100000

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Last Date

श्री तुलसी तांती छात्रवृत्ति प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 तक कभी भी इस छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also – वाहिनी स्कॉलरशिप योजना में स्नातक खर्च के साथ ही लैपटॉप हेतु मिल रहे ₹45000

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Eligibility Criteria

For 9th Class Girl’s –

  • आवेदक केवल छात्राएं होनी चाहिए।
  • वर्तमान में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राएं इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, दमन और पुडुचेरी में स्थित मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश लेने वाली भारतीय नागरिक छात्राएं ही योग्य मानी गई है।

For Graduate Student –

  • बी.ई./बी.टेक. ग्रेजुएट डिग्री के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले छात्र छात्राएं आवेदन करने के लिए पात्र माने गए है।
  • आवेदकों के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है।
  • आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • इस कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, दमन और पुडुचेरी में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने वाले छात्र छात्राओं को आवेदन के लिए पात्र माना गया है।

For Diploma Students –

  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स आवेदन के लिए पात्र माने गए है।
  • छात्र छात्राओं के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • स्टूडेंट्स के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यह छात्रवृत्ति महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, दमन और पुडुचेरी में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई है।

Read Also – बिग ड्रीम छात्रवृत्ति योजना में यूजी, पीजी छात्रों को ₹50000

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Document

श्री तुलसी तांती स्कॉलरशिप प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है।

  • आधार कार्ड
  • चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण:- फीस रसीद/प्रवेश पत्र/ संस्थान पहचान पत्र/वास्तविक प्रमाण पत्र (कोई एक)
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट (ग्रेजुएट/डिप्लोमा के लिए)
  • पारिवारिक आय प्रमाण:-
  • i) ग्राम पंचायत द्वारा जारी आय प्रमाण जो हस्ताक्षरित और मुहर लगा हुआ हो
  • ii) ग्रामीण क्षेत्र स्टूडेंट्स के लिए तहसीलदार/बीडीपी द्वारा जारी आय प्रमाण
  • iii) कृषि, बागवानी या पशु चिकित्सा स्रोतों से आय के लिए संबंधित अधिकारियों से जारी आय प्रमाण पत्र
  • iv) अनाथ/एकल अभिभावक बच्चे के लिए शपथ पत्र (ऐसे मामलों में जहां परिवार ने कमाने वाले सदस्य को खो दिया हो)
  • v) पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप/आईटीआर/फॉर्म 16
  • vi) बीपीएल/राशन कार्ड (इन सब में से कोई एक)
  • आवेदक की बैंक डायरी
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply for Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024

योग्य छात्र छात्राएं श्री तुलसी तांती स्कॉलरशिप में फॉर्म लगाने के लिए नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए ‘‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 2 नए यूजर के तौर पर ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से ओटीपी वेरीफाई करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 3 इसके बाद आपको ‘Shri Tulsi Tanti Scholarship Program 2024-25’ आवेदन फॉर्म के पेज पर फिर से पुनः निर्देशित कर दिया जाएगा।
  • Step: 4 आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘‘Start Application’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 6 अगले चरण में योग्यता अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 अंतिम चरण में ‘Terms and Conditions’ पर क्लिक करते हुए ‘Preview’ पर क्लिक करें।
  • Step: 8 अब दर्ज की गई सम्पूर्ण डिटेल्स आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • संबंधित जानकारी को चेक करते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 Apply Online

Shri Tulsi Tanti Scholarship Yojana 2024 – FAQ,s

सुजलॉन श्री तुलसी तांती स्कॉलरशिप 2024 की लास्ट डेट कब है?

Suzlon Shri Tulsi Tanti Scholarship 2024 में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य छात्र छात्राएं अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

श्री तुलसी तांती स्कॉलरशिप योजना में कितने रूपये मिलेंगे?

Suzlon Scholarship Program 2024-25 के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित स्टूडेंट्स को 120000 रूपये तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी।

See also  GIC Assistant Manager Vacancy: भारतीय सामान्य बीमा निगम में 110 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन फॉर्म 4 दिसंबर से शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now