सोना फिर से गरमाया, अब नहीं रुकने वाला, ये है सोने-चांदी के आज के नए भाव

बैचारा आदमी करे तो क्या करे? ये सोने – चांदी के भाव लगातार रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़े जा रहे है | मौजूदा साल में गोल्ड ने जो रफ्तार प​कड़ी है, वो रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिर चाहे वो दिल्ली के सर्राफा बाजार में हो, या फिर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर | ऑल टाइम हाई रेट को छू चुके सोने की कीमत 85 हजार के आंकड़े को पार कर गई है | वहीं हाल चांदी का भी है | हालांकि आज चांदी के भाव में कोई गिरावट और बढ़त नहीं हुई है |

भारत में जब भी कोई तीज-त्यौहार या मांगलिक पर्व आते है तो सबकी नजर सोने-चांदी पर रहती है | क्योकि भारत एक ऐसा देश है जहाँ के लोग सोने-चांदी के आभूषण पहनने का शौक रखते है | इसलिए जब भी कोई पर्व आता है तो सोने-चांदी के नए भाव देखने को मिलते है | वर्तमान समय में सोने की कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है | सोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है | आज सोने की कीमत 85,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है |

1 लाख पार होगा सोना

गोल्ड में निवेश करने वालो ने दावा किया है की अगर सोने के भाव ऐसे ही बढ़ते रहे तो इस साल के लास्ट तक सोना एक लाख रुपए को टच कर सकता है | इसी वजह से निवेशकों ने गोल्ड जैसे सेफ हैवन की ओर कदम बढ़ाए हैं | अगर आप भी गोल्ड खरीदने के बारे में सोच रहे है तो खरीदारी से पहले एक बार आज का रेट जरुर चेक कर लें | आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में सोने-चांदी की कितनी हो गई हैं?

See also  NRRMS Vacancy 2024 10वी पास अभ्यर्थी के लिए 4572 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

22 कैरेट सोने की कीमत

1 ग्राम सोने का रेट : 7,758 रुपये
10 ग्राम सोने का रेट : 77,584 रुपये
12 ग्राम सोने का रेट : 93,101 रुपये

24 कैरेट सोने की कीमत

1 ग्राम सोने का रेट : 8,470 रुपये
10 ग्राम सोने का रेट : 84,699 रुपये
12 ग्राम सोने का रेट : 101,639 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now