प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण के निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करवाया जाएगा

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण के वर्तमान में निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र ही पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है।

The houses under construction in the first phase of Pradhan Mantri Awas Yojana will be completed soon – Urban Development and Housing Minister

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री  प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण में प्रदेश में कुल 2 लाख 88 हजार 550 आवास स्वीकृत किये गए थे। जिनमें से 1 लाख 96  हजार 700 आवास अब तक पूर्ण हो चुके हैं एवं 73 हजार 603 आवास वर्तमान में निर्माणाधीन हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के तहत 23 हजार 882  नवीन आवासों का प्रस्ताव केंद्र सरकार के अनुमोदन हेतु प्रक्रियाधीन है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा 283.82 करोड़ रुपये की राशि का अंशदान आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थी को योजनावधि में दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 सितम्बर 2024 में लागू की गई एवं वर्ष 2029 तक क्रियान्वित की जाएगी। योजना के तहत कुल 2.50 लाख की राशि का अनुदान देय है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 1.50 लाख तथा राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रूपये दिये जाते हैं।

इससे पहले विधायक श्री गोपाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र में दिसम्बर 2024 तक कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 10 पात्र आवेदन भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं।  इनमें से 3 आवासों का निर्माण हो चुका है और 7 आवास निर्माणाधीन है, जिनका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।  उन्होंने सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र में इस योजना के लाभार्थियों का विवरण सदन के पटल पर रखा।   

See also  UK Police Bharti 2024: यूके पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 2000 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 8 नवंबर से शुरू

श्री खर्रा ने जानकारी दी कि जयपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत दिसम्बर 2024 तक कुल 183 आवासों का निर्माण हो चुका है तथा 53 आवास निर्माणाधीन हैं। योजना का विधानसभा क्षेत्र तथा वार्ड नम्बर सहित संख्यात्मक विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now