केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है यूनिवर्सल पेंशन योजना में सभी तरह के कामगारों को पेंशन मिलेगी जिसमें संगठित और संगठित दोनों क्षेत्र के कर्मचारी शामिल होंगे श्रम और रोजगार मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार आप प्राइवेट जॉब करते हो, दुकान चलाते हो या मजदूरी करते हो सभी नागरिकों के लिए स्वैच्छिक और कॉन्ट्रिब्यूटरी पेंशन स्कीम होगी।
केंद्र सरकार एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की तैयारी में है रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार इसे लेकर गंभीरता से विचार कर रही है और लेबर मिनिस्ट्री की ओर से इसका प्रपोज डॉक्यूमेंट तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है यूनिवर्सल पेंशन स्कीम में सरकार अलग-अलग तरह के कई योजनाओं को शामिल करते हुए एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम बन सकती है जिससे सभी वेतन भोगी कर्मचारी और सेल्फ एंप्लॉयड को पेंशन के दायरे में लाया जाएगा इसका प्रपोज डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति जो 60 वर्ष बाद पेंशन पाना चाहता है वह इस स्कीम का लाभ उठा सकेगा भारत में तेजी से बढ़ती बुजुर्ग आबादी को सिक्योर बुढ़ापा देने के लिए सरकार एक यूनिवर्सल पेंशन स्कीम पर कार्य कर रही है मंत्रालय में इस स्कीम पर शुरुआती डिस्कशन शुरू हो गया है माना जा रहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को इसका ड्राफ्ट बनाने का जिम्मा सौंपा गया है यूनिवर्सल पेंशन स्कीम उद्देश्य नौकरीपेशा लोगों के साथ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, ट्रेडर्स और सेल्फ एंप्लॉयड अभ्यर्थियों को भी पेंशन का लाभ पहुंचाना है।
Universal Pension Scheme Update
यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का प्रपोजल डॉक्यूमेंट पर कार्य चल रहा है आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है माना जा रहा है यह एक कॉन्ट्रिब्यूटरी स्कीम होगी यानी इसमें अप्लाई करने वाले शख्स को हर महीने कुछ पैसे जमा करने होंगे सरकार भी उसमें कुछ योगदान देगी 60 साल की उम्र के बाद पेंशन फंड में व्यक्ति का कुल कॉन्ट्रिब्यूशन, सरकार का अंशदान और उस पर मिल रहे रिटर्न के आधार पर पेंशन की रकम तय होगी।