- Hindi News
- Career
- Vellore Institute 2025 Admission Starts, Those Who Want To Join Engineering Program Should Apply, Know The Complete Process
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VITEEE 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया है। ऐसे ग्रेजुएट्स जो इंजीनियरिंग प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं वो इस एंट्रेंस एग्जाम को दे सकते हैं।
इसके लिए VITEEE की ऑफिशियल वेबसाइट 2025 viteee.vit.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है। VITEEE एग्जाम की तारीख 21 से 27 अप्रैल 2025 हो सकती है।
VIT 2025 में एडमिशन एलिजिब्लिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए, कैडिडेट्स को ऑनलाइन फीस ऑप्शन पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं।
ऐसे करें VITEEE एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन :
- viteee.vit.ac.in पर जाएं
- ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें
- जरूरी क्रेडेंशियल भरें
- कैडिडेट को एक पासवर्ड मिलेगा
- पासवर्ड से साइन इन करें
- लॉग इन के बाद पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरें
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
- एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें
- एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
जरूरी डेट्स
- रजिस्ट्रेशन डेट शुरू – 5 नवंबर 2024
- रजिस्ट्रेशन आखिरी डेट – 31 मार्च 2025
- एग्जाम डेट – 21-27 अप्रैल 2025
एप्लिकेशन फीस
- डोमेस्टिक कैंडिडेट- 1350 रुपए
- NRI कैंडिडेट- 7569 रुपए
VIT भारत के वेल्लोर के काटपाड़ी में स्थित एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। 1984 में जी. विश्वनाथन ने वेल्लोर इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत की थी। ये इंस्टीट्यूट 66 ग्रेजुएट, 58 पोस्ट ग्रेजुएशन, 2 रिसर्च और 2 एम.टेक प्रोग्राम करवाता है। इसका कैंपस वेल्लोर और चेन्नई में हैं और इसकी डीम्ड यूनिवर्सिटी अमरावती और भोपाल में हैं।
EduCare की ये खबर भी पढ़ें..
CAT एडमिट कार्ड आज होंगे जारी:170 शहरों में 24 नवंबर को होगी परीक्षा, जनवरी 2025 तक आ सकता है रिजल्ट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के एडमिट कार्ड का लिंक आज 5 नवंबर, 2024 को एक्टिव कर दिया जाएगा। हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी होगा। पूरी खबर पढ़ें..