AI का बड़ा प्लान, खत्म होगी Smartphone की दुनिया, अब ये डिवाइस बनेगा नया बादशाह

अगर आपको लगता है कि स्मार्टफोन की जगह कोई नहीं ले सकता तो अब आप अपने मन से यह भ्रम निकाल दे | क्योकि आने वाले कुछ सालो में Smartphone की दुनिया पूर्णतया खत्म हो जाएगी | यानि की स्मार्टफोन का जल्द ही Game Over होने वाला है और इसकी जगह एक नई टेक्नोलॉजी का डिवाइस आएगा जो की स्मार्टफोन की जगह लेगा |

आप सभी को जानकर हैरानी होगी की iPhone बनाने वाले के हाथ एक नई टेक्नोलॉजी लगी है जो स्मार्टफोन की दुनिया खत्म कर लोगो के दिलो में राज करेगा | हालही में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ऐसा खुलासा किया है जिसको जानकर आपकी आँखे भी खुली की खुली रह जाएगी | OpenAI जल्द ही नए डिवाइस को लॉन्च करेगा जो की स्मार्टफोन की पूरी दुनिया को बदल डालेंगे |

Smartphone का होगा Game Over

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक नए AI-आधारित हार्डवेयर डिवाइस की प्लानिंग का खुलासा किया है | इस डिवाइस को Apple कंपनी के पूर्व डिज़ाइन चीफ जॉनी ईव के सहयोग से डेवेलप किया जा रहा है | यह डिवाइस AI फोक्स्ड हार्डवेयर प्रोडक्ट होगा | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैंडसेट इतना ज्यादा एडवांस्ड होगा कि स्मार्टफोन को खत्म कर देगा |

काफी एडवांस्ड और एफिसिएंट होगा

OpenAI का डिवाइस यूजर्स के तकनीक से इंटरैक्ट करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है | यह नया डिवाइस Generative AI का उपयोग करके स्मार्टफोन के मौजूदा सॉफ्टवेयर से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है | यह ट्रेडिनशनल सॉफ्टवेयर की तुलना में काफी एडवांस्ड और एफिसिएंट होगा | अगर अब आपके मन में भी सवाल आ रहा है की यह डिजाइन कैसा होगा, तो उसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है | लेकिन इतना जरुर कह सकते है की ये ट्रेडिशनल फोन से अलग रहेगा, जिनमें कोई भी बटन नहीं होगा |

See also  LIC Golden jubilee Scholarship 2025 Apply Online, Last Date & Eligibility @licindia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now