गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है। रजिस्ट्रेशन से शेष रही बालिकाएं अब 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के आदेश समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किए हैं। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित थी। लेकिन निर्धारित तिथि तक केवल 67% पात्र बालिका ही ऑनलाइन आवेदन कर पाई हैं। आवेदक से शेष रही 33 फीसदी बालिकाओं को मौका देने के लिए फाउंडेशन ने अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है।
गार्गी पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में फिर बढ़ोतरी, अब 20 जनवरी तक मिलेगा मौका
फाउंडेशन निर्देशक ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने वाली पात्र बालिकाओं को पुरस्कार की राशि दो फरवरी को डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन जारी की जाएगी। शिक्षा सत्र 2024-25 में गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए प्रदेश की 3.39 लाख बालिकाएं पात्र हैं। इनमें से अब तक 2.26 लाख बालिकाओं ने ही पुरस्कार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। शेष 1.13 लाख बालिकाओं के पास अब 20 जनवरी तक का समय है।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 20 जनवरी तक शाला दर्पण पोर्टल के जरिए शेष रही सभी पात्र बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। पात्र बालिकाएं अब 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। इस संबंध में संस्था प्रधानों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।