- Hindi News
- Career
- Students Reached The Protest Site By Breaking The Barricades, UPPSC Accepted All The Demands Of The Students
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात RailTel और ITBP में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे सी-विजिल 24 और CISF की महिला बटालियन के बारे में और टॉप स्टोरी में बात करेंगे उत्तर-प्रदेश में चल रहे स्टूडेंट प्रोटेस्ट के चौथे दिन आए आयोग के फैसले की।
करेंट अफेयर्स
1. भारतीय नौसेना तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-24’ का चौथा संस्करण आयोजित करेगी भारतीय नौसेना 20 और 21 नवंबर 2024 को ‘अखिल भारतीय’ तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-24’ के चौथे संस्करण का आयोजन करने वाली है। भारतीय नौसेना ने 14 नवंबर को इसकी जानकारी दी। इसमें 06 मंत्रालय और 21 संगठन या एजेंसियां शामिल होंगी। इस अभ्यास का एक उद्देश्य तटीय समुदायों में समुद्री सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
सी विजिल को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साल 2018 में डिजाइन किया गया है।
2. CISF की पहली महिला बटालियन को केंद्र से मंजूरी केंद्र सरकार ने 13 नवंबर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF की महिला बटालियन बनाने की मंजूरी दी। इस बटालियन में 1,000 से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी। किसी भी इमरजेंसी में ये बटालियन कमांडो की तरह सुरक्षा देगी। फिलहाल देश में CISF की 12 बटालियन हैं, लेकिन इनमें एक भी महिला बटालियन नहीं है। यह पहली बटालियन होगी, जिसमें केवल महिलाएं होंगी। बटालियन में शामिल महिला सैनिक कमांडो की तरह एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, VIPs की सुरक्षा में तैनात होंगी। जरूरत के मुताबिक अन्य जगहों पर भी उनकी तैनाती की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार, 13 नवंबर को CISF की महिला बटालियन बनाने के लिए मंजूरी दी।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस की निकली भर्ती रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद कल यानी 15 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। सिलेक्टेड उम्मीदवारों की पोस्टिंग कोलकाता, सिकंदराबाद/हैदराबाद और उसके क्षेत्रों, दिल्ली, मुंबई या अखिल भारतीय आधार पर किसी अन्य स्थान पर एक साल के लिए की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में नियमित 3 साल का डिप्लोमा।
- विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्स की स्ट्रीम/ब्रांच में टोटल 60% मार्क्स हों।
एज लिमिट :
18 से 27 वर्ष।
सिलेक्शन प्रोसेस :
इंटरव्यू के बेसिस पर
स्टाइपेंड :
- ग्रेजुएट इंजीनियर : 14000
- डिप्लोमा इंजीनियर : 12000
2. ITBP में कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा :
पद के अनुसार 18 से 28 साल
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 12वीं पास, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, कार्य अनुभव
फीस :
- सामान्य, ओबीसी,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) : 100 रुपए
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, भूतपूर्व सैनिक : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
- डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME)/रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME)
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. UPPSC ने दो शिफ्ट का फैसला वापस लिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) ने एक एग्जाम दो शिफ्ट में कराने का फैसला वापस ले लिया है। प्रयागराज में आयोग के सामने 4 दिनों से डटे 20 हजार छात्रों के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे कार्यालय से बाहर आए। उन्होंने कहा, ‘UPPSC एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराएगा। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा -2023 के लिए आयोग एक कमेटी बनाएगा। कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।’ यानी PCS प्री और RO/ARO प्री परीक्षा टाल दी गई है। पीसीएस परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, जबकि RO/ARO परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी। अब नए डेट घोषित की जाएगी।
सरकार और आयोग के बैकफुट पर आने के बाद भी छात्र अभी भी आयोग के बाहर डटे हुए हैं। वे भोंपू बजाकर और बोतलें पटक कर हूटिंग कर रहे हैं। आज सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई थी। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे। पुलिस को देखते ही छात्र एक-दूसरे पर लेट गए। छात्रों का कहना था कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की। गालियां भी दीं।
पुलिस की इस हरकत से छात्र भड़क गए। करीब एक घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा छात्र आयोग के नजदीक पहुंच गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग के रास्ते को सील कर दिया था। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। छात्र आयोग के गेट तक पहुंच गए थे।
2. 21 नवंबर को DUSU इलेक्शन का रिजल्ट आएगा
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्शन की काउंटिंग और उसका रिजल्ट 21 नवंबर को जारी किया जाएगा। 27 सितंबर को इसके इलेक्शन हुए थे और 28 सितंबर को रिजल्ट जारी किया जाना था लेकिन तब दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि जब तक पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी से इलेक्शन से जुड़े पोस्टर्स, ग्राफीटी आदी को साफ नहीं किया जाएगा काउंटिंग नहीं होगी। काउंटिंग तभी होगी जब साफ-सफाई को लेकर कोर्ट सैटिस्फाइड होगा। कोर्ट ने सोमवार को ये रोक हटाते हुए कहा कि इलेक्शन का रिजल्ट 26 नवंबर या उससे पहले जारी किया जाए।
3. UPSC IFoS मेंस एडमिट कार्ड जारी UPSC IFoS मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 14 नवंबर को जारी हुए। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ये एग्जाम 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच होगा।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…